पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर मॉडल शायरा राय इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल पाकिस्तान में मिस पाकिस्तान, मिस्टर पाकिस्तान और मिसेज पाकिस्तान का आयोजन किया गया था. जिसमें पाकिस्तान की पहली मिस ट्रांस ब्यूटी का खिताब शायरा राय को मिला है. पाकिस्तान की पहली मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन बनीं शायरा सिंगर हैं और एक्टिंग भी करती हैं.
शायरा की पढ़ाई लिखाई दुबई में हुई है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में कुछ फिल्मों में काम किया है. शायरा राय की पैदाइश एक लड़के के तौर पर हुई थी, लेकिन बाद में शायरा ने अपना जेंडर चेंज करा लिया था,शायरा के मुताबिक उन्हें कुछ हार्मोनल प्रॉब्लम थी.
इंडेपेंडेट उर्दू के साथ हाल ही में शायरा ने अपने एक इंटरव्यू में पहली बार अपने जेंडर और जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने जेंडर चेंज कराने पर समाज में रहते हुए पेश आई दिक्कतों के बारे में खुल कर बताया. शायरा ने बताया कि वो पैदाइशी तौर पर एक लड़का जरूर थी, लेकिन उनके अंदर एक लड़के की भावना कभी नहीं आई. वो खुद को हमेशा से एक लड़की के तौर पर ही देखती रही हैं.
शायरा राय का जन्म पंजाब के सियालकोट में हुआ था, लेकिन बाद में वो अपने माता पिता के साथ राजधानी लाहौर चली गईं, जहाँ उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की. शायरा ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्हें अपने जेंडर की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, और आखिर में शायरा ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया,आगे की पढ़ाई के लिए शायरा दुबई, चली गई.
शायरा जब सिर्फ 12 साल की थी, तब एक पड़ोसी ने उनका बलात्कार किया था. कॉलेज के दौरान जब शायरा छेड़कानी का शिकार हुई तब शायरा ने तीन मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी. लेकिन खुशकिस्मती से शायरा की जान बच गई.
जिंदगी के इस सफर में शायरा को एक पाकिस्तानी लड़के से प्यार भी हुआ, लेकिन बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं रहा ,और दोनों अलग हो गए. वहां पर शायरा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरूआत की.
मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने ही शायरा ने राय मोशन पिक्चर नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और फिर उन्होंने उसी प्रोडक्शन हाउस से गाना शुरू किया.इस साल की शुरुआत में उनका गाना रात रिलीज हुआ था, जिसे बॉलीवुड फिल्म घोस्ट में शामिल किया गया था. इसके अलावा शायरा का एक और गाना रिलीज होने वाला है जिसमें वो मोहसिन अब्बास हैदर के साथ नजर आएंगी