मनोरंजन

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: उदयपुर के इस 5 सितारा होटल में होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी, देखें इसकी तस्वीरें

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 15 सितंबर 2023,
  • Updated 4:54 PM IST
1/7

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: परिणीति चोपड़ा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी केसरी, हंसी तो फंसी, साइना और कई अन्य फिल्मों ने लोगों के दिल और दिमाग पर एक छाप छोड़ी है. इस बीच उनके फैन्स आप पार्टी के नेता, राघव चड्ढा के साथ उनकी शादी को लेकर उत्साहित हैं. राघव भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और इसलिए इन दोनों की शादी किसी ग्रैंड इवेंट से कम नहीं है. 

2/7

परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है और शादी से पहले के फंक्शन 23 सितंबर को होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति की चूड़ा सेरेमनी 23 सितंबर को सुबह 10 बजे होगी, जिसके बाद दोपहर 2-4 बजे तक सभी मेहमानों के स्वागत के लिए एक भव्य लंच का आयोजन किया जाएगा. 

3/7

16वीं शताब्दी में बसे शहर, उदयपुर ऐतिहासिक रूप से राजसी शहर है और इसे 'झीलों का शहर', 'रोमांस का शहर' और 'पूर्व का वेनिस' भी कहा जाता है. इस शहर का लीला पैलेस होटल किसी सुंदर सपने से कम नहीं है. होटल को जिस भी तरफ से देखो आपको सिर्फ खूबसूरती नजर आएगी. 

4/7

उदयपुर का लीला पैलेस होटल एक पांच सितारा लग्जरी होटल है. यह एक शाही महल है, जो पिछोला झील के तट पर स्थित है. इस होटल में 72 बड़े कमरे और 8 भव्य सुइट्स हैं. होटल का हर एक हिस्सा राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित पारंपरिक कला और कारीगर शिल्प से सुशोभित हैं.

5/7

होटल का हर एक कमरा ब्लू-रे प्लेयर के साथ एलसीडी टेलीविजन, बोस आईपॉड डॉक, वायरलेस इंटरनेट एक्सेस, इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी और डिजाइनर टॉयलेटरीज़ के साथ अटैच्ड बाथरूम से सुसज्जित है. 

6/7

इस होटल में एक इंडियन रेस्टोरेंट के साथ-साथ एक इंटरनेशनल क्यूजीन रेस्टोरेंट और बार भी है. आपको बता दें कि इस होटल में एक रात के स्टे का किराया 30 हजार रुपए से ज्यादा है.

7/7

कमरों के अलावा, होटल में अमृत महल, अमरूद का बाग, शीश महल, नौकायन, महाराजा सूइट डाइनिंग रूम, मारवाड़ टैरेस, ओंकारेश्वर मंदिर, अलफ्रेस्को डाइनिंग, लाइब्रेरी बार, स्वीमिंग पूल, और स्पा जैसी लग्जरी जगहें चार चांद लगाती हैं.