मनोरंजन

Then And Now: आपके पसंदीदा चाइल्ड एक्टर्स अब हो गए हैं बड़े, एक नजर में पहचानना होगा मुश्किल

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • Updated 1:12 PM IST
1/6

आज आपको उन चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बचपन में तो अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है बल्कि आज भी इनका लुक लोगों को प्रभावित करता है. बड़े होकर ये एक्टर्स और भी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं.

2/6

जन्नत जुबैर रहमानी- फुलवा
टीवी शो ‘फुलवा' में नजर आई वो मासूम सी बच्ची तो आपको याद ही होगी. सलवार सूट पहने मासूम सी दिखने वाली फुलवा का किरदार जन्नत जुबैर रहमानी ने निभाया था. जन्नत जुबैर आज टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शुमार हैं.  जन्नत ने महज 9 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा दिया था.

3/6

फ्रूटी-तन्वी हेगड़े 
'सोनपरी' की फ्रूटी अब काफी ग्लैमरस दिखती हैं. फ्रूटी का किरदार तन्वी हेगड़े ने निभाया था. वे 90 के दशक की सबसे पॉपुलर चाइल्ड एक्ट्रेस थीं.

4/6

पृथ्वीराज चौहान- रजत टोकस
टीवी शो पृथ्वीराज चौहान में पृथ्वीराज का किरदार निभाने वाले रजत टोकस अब बड़े हो गए हैं और शादीशुदा हैं. रजत चंद्रनंदिनी, जोधा अकबर, नागिन 3 का भी हिस्सा थे. अगर आप उनकी हालिया इंस्टा तस्वीरें देखेंगे तो वाकई हैरान हो जाएंगे कि रजत का लुक कितना चेंज हो गया है.

5/6

सोनू- झील मेहता 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू अब बड़ी हो गई हैं. सोनू का किरदार सबसे पहले झील मेहता ने निभाया था. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. झील ने शादी भी कर ली है.

6/6

सिद्धार्थ निगम-अलादीन 
एक्टर सिद्धार्थ निगम अब बड़े हो चुके हैं. अलादीन अभिनेता ने बॉलीवुड फिल्म के साथ बतौर चाइल्ड एक्टर अपना करियर शुरू किया था. महाकुंभ, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, चंद्रनंदिनी, पेशवा बाजीराव जैसे शो का हिस्सा रहे अभिनेता अब काफी हैंडसम दिखने लगे हैं.