मनोरंजन

Photos: संजना सांघी के लेटेस्ट ब्राइडल फोटोशूट से आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन...बढ़ जाएगी खूबसूरती

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • Updated 8:50 AM IST
1/6

खूबसूरती और फैशन के मामले में दिल बेचारा फेम एक्ट्रेस संजना सांघी का स्टाइल थोड़ा हटकर है. उनका ड्रेसिंग स्टाइल उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग करता है. अब अपने हाल ही के एक फोटोशूट के जरिए संजना ने ब्राइडल फैशन हिंट्स दिए हैं. 

2/6

इससे कोई भी अच्छा इंस्पिरेशन ले सकता है. इस फोटोशूट के लिए संजना ने अभिनव मिश्रा का बनाया लहंगा पहना. यह एक पेस्टल ब्राइडल पिंक लहंगा है और संजना इसमें किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

3/6


उनके लहंगे में एक मिड्रिफ-बारिंग गोल्ड मोती से जड़ा हुआ ब्लाउज और एक आकर्षक आयवरी व्हाइट स्कर्ट है जिसमें जरी और मिरर वर्क हैं. लहंगे की डिटेल्स बेहद इंट्रिकेट हैं. 

4/6

संजना ने इस अटायर तो छोटे शीशों की कढ़ाई वाले जॉर्जेट दुपट्टे के साथ पेयर किया है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर चोकर, चूड़ियां और रिंग पहनी है.

5/6

वहीं अगर बात मेकअप की करें तो इसके लिए संजना ने न्यूड आईशैडो के साथ ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा और वॉल्यूम वाली पलकें लगाई हैं जो उनके इस ब्राइडल लुक को कंप्लीट कर रही हैं और उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है.

6/6

संजना का ये स्टाइल हमें वेडिंग फैशन गोल्स दे रहा है, जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं.