'शाका लाका बूम बूम' की करुणा यानी हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani Birthday) 31 साल की हो गई हैं. 9 अगस्त 1991 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता बिजनेसमैन हैं, और मां डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. हंसिका एक बुद्धिष्ट हैं और उनकी मातृभाषा सिंधी है.
हंसिका ने मुंबई के इंटरनेशनल क्यूरिकुलम स्कूल से पढ़ाई की है. हंसिका जब 10 साल की थीं तभी उन्होंने स्टार प्लस के फेमस शो 'शाकालाका बूम-बूम' (2000-2004) के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. शाकालाका बूम-बूम के अलावा वह देश में निकला होगा चांद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सोन परी, करिश्मा का करिश्मा में भी नजर आईं.
हंसिका ने हिंदी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया. वे 90 के दशक के कई टीवी शोज का हिस्सा भी रहीं. बाद में हंसिका देसमुदुरु (2007), कांत्री (2008) और मस्का (2009) जैसी तेलुगू फिल्मों में दिखाई दीं. उन्होंने तमिल सिनेमा में मपिल्लई (2011) के साथ अपना करियर शुरू किया और एंगेयम कधल (2011), वेलायुधम (2011), ओरु कल ओरु कन्नडी (2012), थेया वेलाई सिय्यानुम कुमारू (2013) जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं.
2003 में आई फिल्म 'कोई...मिल गया' में वह ऋतिक और प्रीति की दोस्त के रूप में नजर आईं. इस फिल्म से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. 2007 में हंसिका हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आप का सुरूर' में एडल्ट रोल में नजर आई थीं. 'आपका सुरुर' के वक्त हंसिका की उम्र महज 16 साल थी.
हंसिका मोटवानी का बाथरूम एमएमएस भी काफी चर्चा में रहा था. बॉलीवुड में खास पहचान बनाने में असफल रहीं हंसिका का टॉलीवुड में करियर सफल रहा है. हंसिका सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं.