मनोरंजन

OTT पर घर बैठे देखें ये 5 दमदार फिल्में और सीरीज, एक मिनट भी नजर नहीं हटा पाएंगे

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • Updated 2:50 PM IST
1/6

अगर आप भी इस वीक ओटीटी पर कुछ बेहतरीन कंटेंट देखना चाहते हैं तो ये हफ्ता आपके लिए बेहतरीन होने वाला है. तो आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली नई फिल्‍मों और सीरीज की लिस्‍ट पर.

2/6

लकी भास्कर (नेटफ्लिक्स)
दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी-स्टारर लकी भास्कर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. लकी भास्कर में दुलकर भास्कर नाम के एक बैंकर की भूमिका में हैं, जो अपने परिवार के लिए एक बेहतर जीवन चाहता है और इसके लिए अलग रास्ते पर निकल पड़ता है. मूल रूप से तेलुगू में बनी यह फिल्‍म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ में भी देखी जा सकेगी.

3/6

द ट्रंक (नेटफ्लिक्स)
ट्रंक सीरीज में सेओ ह्यून-जिन और गोंग यू ने अभिनय किया है. सीरीज की कहानी इन-जी (सेओ ह्यून-जिन) नाम के एक फैसिलेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी कराने वाली कंपनी के लिए काम करती है.

4/6

डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा (Zee5)
डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा की कहानी दो पत्रकारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक मैरिज कोर्ट में धोखाधड़ी की जांच करते हैं और अंत में एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं. आप इस सीरीज को ZEE5 पर देख सकते हैं.

5/6

द मैडनेस (नेटफ्लिक्स)
'द मैडनेस' एक दिल दहला देने वाली थ्रिलर वेब सीरीज है. सीरीज की कहानी मुन्सी डेनियल नाम के पत्रकार के ईर्द गिर्द घूमती है, जिसे एक खौफनाक हत्या के बारे में जानकारी मिलती है. इस हत्या का इल्जाम डेनियल पर आ जाता है. वो कैसे अपनी बेगुनाही साबित करेगा ये जानने के लिए आप यह सीरीज Netflix पर देख सकते हैं.

6/6

सिकंदर का मुकद्दर (नेटफ्लिक्स)
जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी अभिनीत, थ्रिलर ड्रामा 2008 की हीरे की डकैती के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सिकंदर का मुकद्दर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है.