मनोरंजन

पारिवारिक एहसास जगाती हैं सूरज बड़जात्या की फिल्में, बार-बार देखने के बाद भी नहीं होंगे बोर

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • Updated 7:34 PM IST
1/6

22 फरवरी 1964 को जन्मे सूरज बड़जात्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी. सूरज ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इस फिल्म से सलमान खान को लोकप्रियता भी मिली. सूरज बड़जात्या ऐसे समय में फैमिली ड्रामा फिल्में लेकर आए जब हर तरफ एक्शन मूवीज पसंद की जा रही थीं. 1990 के दशक में सूरज बड़जात्या का क्रेज इस कदर था कि लोग उनकी फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते थे. सूरज बड़जात्या के जन्मदिन पर ओटीटी पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में...

2/6

विवाह

शाहिद कपूर और एक्ट्रेस अमृता राव की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक दर्शकों को सभी कुछ काफी पसंद आया था.

3/6

मैंने प्यार किया

1989 में रिलीज हुई फिल्म मैंने प्यार किया उस वक्त की सुपरहिट फिल्म में से एक थी. सलमान खान और भाग्यश्री की एक्टिंग ने तो लोगों का दिल जीता ही थी फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. बेशक आपने इस फिल्म को कई बार देखा होगा लेकिन सिने प्रेमियों के बीच ये फिल्म आज भी उतनी ही पॉपुलर है.

4/6

हम आपके हैं कौन

1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन नदिया के पार फिल्म की कॉपी थी. हम आपके हैं कौन मूवी को सलमान खान के करियर की शानदार फिल्म माना जाता है. साढ़े चार करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

5/6

हम साथ- साथ हैं
1999 को निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ- साथ हैं' रिलीज हुई थी. इस फैमिली ड्रामा में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तबू, सोनाली बेंद्र और करिश्मा कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था. 

6/6

ऊंचाई
सूरज बड़जात्या की दोस्ती और प्यार पर बेस्ड 'ऊंचाई' को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिप्सपॉन्ड मिला था. इस फिल्म को व्यूवर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं.