ओटीटी पर दर्शकों के लिए कंटेंट की भरमार है और हर रोज कुछ न कुछ नया रिलीज होता है. इस वीक में होली की छुट्टियां हैं ऐसे में ओटीटी पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए भी भरपूर कंटेंट तैयार है. चलिए डालते हैं एक नजर इस वीक रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज पर...
एंगर टेल्स एक एंथोलॉजी ड्रामा है, जिसमें वेंकटेश महा, सुहास, रवींद्र विजय और बिंदू माधवी मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्रभाला तिलक द्वारा निर्देशित आगामी तेलुगू सीरीज में आपको रहस्य, रोमांच का फुल डोज मिलेगा. इसे आप 9 मार्च से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती की नई टीवी सीरीज राणा नायडू बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर है. ये कहानी है फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाल एक ऐसे शख्स की, जिसने समय-समय पर खुद को कठिन परिस्थितियों से निपटने में सक्षम साबित किया है. इसे आप 10 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
अगर आपको मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर अभिनीत गुलमोहर पसंद आई है तो हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई आपको जरूर पसंद आएगी. आगामी सीरीज की कहानी ढोलकिया परिवार के सदस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां चार पीढ़ियां एक छत के नीचे एक साथ रहती हैं. 10-एपिसोड की यह सीरीज 10 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर चार एपिसोड के साथ प्रीमियर होगी.
'द ग्लोरी पार्ट 2' एक कोरियन ड्रामा सीरीज है. यह नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की 'वारिसु' भी 8 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
डार्क थ्रिलर फिल्म रेखा एक ऐसी महिला की कहानी है जो प्यार में पड़ जाती है. विंसी एलोशियस ने फिल्म में "रेखा" नाम का किरदार निभाया है. ये फिल्म 10 फरवरी को थियेटर में रिलीज हुई थी. इसे भी आप 10 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
ओटीटी के अलावा इस सप्ताह श्रद्धा और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' वाले फिल्म मेकर लव रंजन ने डायरेक्टर किया और लिखा है. फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है.