कई बार फिल्में हमें प्रेरित करने का भी काम करती हैं. ये हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं. देश दुनिया में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो हमें जीवन को खुलकर जीने का संदेश भी देती हैं. आप कितनी भी मुश्किल घड़ी में क्यों न हों ये फिल्में आपको मुसीबत से लड़कर फिर से खड़े होने की प्रेरणा देती हैं. आइए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में जिसे जीवन में एक बार देखना तो बनता ही है.
द शॉशैंक रिडेम्पशन
एंडी को पत्नी की हत्या के इल्ज़ाम में सजा हो जाती है! जेल में पहुंचने के बाद वो भयानक हालातों से रूबरू होता है. जेल में रहने के दौरान उसे ये समझ आ जाता है कि या तो वो अपनी किस्मत को स्वीकार कर ले और जेल में ही मर जाए, या अपनी जिंदगी को धीरे-धीरे ठीक करना शुरू करे. एंडी दूसरा रास्ता चुनता है! और एक दिन जेल से बाहर निकल जाता है.
द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस
द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस एक अमेरिकी बिजनेसमैन की कहानी है, जो एक समय होमलेस हो गया था और लगभग भिखारी बन चुका था, इस मुश्किल घड़ी में उसके परिवार ने उसका साथ छोड़ दिया लेकिन वो परिस्थिति से लड़ता रहा और दोबारा कामयाबी हासिल की.
फॉरेस्ट गंप
फॉरेस्ट गंप एक ऐसे लड़के की कहानी है जो दिमागी तौर पर ठीन न होने की वजह से हर जगह हारता है लेकिन उसके अंदर दौड़ने का टैलेंट होता है और अपनी इसी टैलेंट के दम पर वो तमाम खामियों के बावजूद आगे बढ़ता चला जाता है.
किंग रिचर्ड
टेनिस की दुनिया की दो महान महिला खिलाड़ी वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स की इस कामयाबी के पीछे उनके पिता रिचर्ड विलियम्स का कितना बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपनी बेटियों को किन मुश्किल हालातों से जूझकर आगे बढ़ाया यही फिल्म में दिखाया गया है.
द पियानिस्ट
यह कहानी एक पोलिश ज्युइश म्यूजिशियन की है, जो सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान नाजी आतंक के साये में जीने के लिए संघर्ष करता है. इस फिल्म का निर्देशन रोमन पोलेंस्की ने किया है.