मनोरंजन

Weekend में इन 4 वेब सीरीज को देखकर करें एन्जॉय, एक मिनट भी स्क्रीन से हटने का नहीं करेगा मन

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • Updated 11:34 PM IST
1/5

ओटीटी पर हर सप्ताह एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, रोमांटिक वेब सीरीज रिलीज होती हैं. हाल फिलहाल में रिलीज हुई कुछ सीरीज तो ऐसी हैं जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा है. आज से वीकेंड की शुरूआत हो गई है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ शानदार वेब सीरीज की लिस्ट, जिसे देखकर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.
 

2/5

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3

क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिसने इस सीरीज को देखना अभी तक शुरू नहीं किया है तो इस हफ्ते ही देख डालें. बता दें तीसरा सीजन दो एपिसोड के साथ रिलीज किया गया था. इसे और सस्पेंसफुस बनाने के लिए इसके 1 एपिसोड हर शुक्रवार को रिलीज किए जाते हैं. इस बार माधव मिश्रा के पास एक जुविनाइल का केस है जो अपनी ही बहन की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. इसके सभी सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं.

3/5

नवंबर स्टोरी

‘नवंबर स्टोरी’ इस वीकेंड के लिए बेहतरीन वेब सीरीज हो सकती है. इसमें लीड किरदार तमन्ना भाटिया का है. अल्जामइर्स से पीड़ित अपने लेखक पिता को बचाने में लगी एक बेटी की इस कहानी में इतने सारे सस्पेंस हैं कि आपका माथा घूम जाएगा. इसे आप डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं.

4/5

इंडियन प्रीडेटर-The Diary of a Serial Killer

डॉक्‍यूमेंट्री के शौकीन लोगों के लिए नेटफ्लिक्स इस बार एक ऐसे कातिल की कहानी लेकर आया है, जो बर्बर हत्‍याएं करता था और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसे शहर भर में जहां-तहां फेंक देता है. इसे इंडिया टुडे ओरिजनल्स ने प्रोड्यूस किया है.

5/5

 द क्राउन (The Crown)

 द क्राउन में ब्रिटेन के साम्राज्य के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. इस शो ने एमी अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जैसे प्रमुख अवॉर्ड्स जीते थे. अब चूंकि हाल ही में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हुआ है, ऐसे में आप ब्रिटेन की राजशाही समझना चाहते हैं तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.