दिन ब दिन K-Drama का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. कहानी का अनोखा अंदाज, बेहतरीन ग्राफिक्स और यूनीक स्टोरी लोगों को अपने ओर खींच रही है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में इंडिया में K Drama की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. अगर आप भी K Drama देखना के शौकीन हैं, तो आज हम आपको टॉप 6 हिंदी डब K Drama के बारे में बारे में बताएंगे.
एक्सट्राऑर्डिनरी यू
इस कोरियन शो में एक हाई स्कूल स्कॉलर लड़की की कहानी को दिखाया गया है. जो खुद को एक कॉमिक का कैरेक्टर मान लेती है और उसे दूसरे कैरेक्टर से प्यार हो जाता है. ड्रामा में किम हाय-यूं, किम रो-वून, ली जे-वूक, ली ना-यूं, किम यंग-डे ने खास भूमिका निभाई है. जो कि आपको जिओ सिनेमा में हिन्दी में देखने को मिल जाएगी.
द किंग: इटरनल मोनार्च
इस k-deama में ली मिन-हो, किम गो-यूं, वू दो-ह्वान, किम क्यूंग-नाम, जंग यूं-चाए, ली जंग-जिन ने काम किया है. जो कि नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मौजूद है. ये शो एक राजा के ऊपर है जो पूरानी दुनिया से आज के जमाने में आ जाता है. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच लीड एक्टर ली गोन को आज के जमाने की एक मामूली सी लड़की से प्यार हो जाता है. इस ड्रामा की कहानी आपको बाकी कहानियों से काफी अलग लगेगी.
स्क्विड गेम
94 देशों में स्ट्रीम करने वाला ये ड्रामा नेटफ्लिक्स का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है. रोमांटिक लव स्टोरीज के एकदम अपोजिट ये ड्रामा सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है. जिसका एक एपिसोड देखने के बाद दूसरा एपिसोड देखने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस शो ने 14 एमी नोमिनेशन के साथ 6 लीड एक्टर अवॉर्ड जीते हैं. बता दें कि 2021 में रिलीज हुआ ये ड्रामा आपको नेटफ्लिक्स हिंदी में देखने को मिल जाएगा.
क्रैश लैंडिग ऑन यू
सबसे ज्यादा देखे जाने वाले K Drama में से एक क्रैश लैंडिग ऑन यू आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगा. ये एक दक्षिण कोरिया के सक्सेसफुल बिजनेस वुमन यूं से-री और एक आर्मी ऑफिसर जियोंग-ह्योक की लव स्टोरी है. प्यार और तकरार से भरी ये लव स्टोरी आपके दिल को छू लेगी और देखते ही देखते आप इस ड्रामा के दीवाने हो जाएंगे.
डिसेंडेंट्स ऑफ द सन
डिसेंडेंट्स ऑफ द सन दक्षिण कोरिया की ब्लॉकबस्टर सीरीज में से एक है. सॉन्ग जोंग-की और सॉन्ग हये-क्यो ने इस शो में लीड एक्टिंग की है. दिल को छू लेने वाली ये लव स्टोरी स्पेशल फोर्स ऑफिसर सोंग जोंग और सर्जन सोंग हये क्यों की है. जो पहली नजर में एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं हालांकि दोनों की अलग सोच दोनों को अलग कर देती है. ये शो जिओ सिनेमा में हिंदी में अवेलिबल है.
आई एम नॉट अ रोबोट
इस k drama में ह्वांग सेउंग-इऑन, पार्क से-वान, यू सेउंग-हो ने एक्टिंग की है. आई एम नॉट ए रोबोट वेब सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर और जिओ सिनेमा में हिन्दी में देख सकते हैं. वेब सीरीज की कहानी किम मिन-क्यू की है जो एक अमीर बिजनेसमैन है जिसे इंसानों से एलर्जी है. लेकिन उसकी मुलाकात रोबोटिक्स स्पेश्लिस्ट जी-आह से होती है जो मिन-क्यू को अजी-3 से मिलवाती है जिससे मिन-क्यू को प्यार हो जाता है.