मनोरंजन

ये हैं पाकिस्तान के 5 सबसे मशहूर ड्रामा, जिन्हें आप बार-बार देखना चाहेंगे

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • Updated 4:40 PM IST
1/6

आज भी भारतीय दर्शक कुछ पाकिस्तानी टीवी सीरियलों के जबरदस्त फैन हैं. पाकिस्तानी सीरियल्स की खासियत है कि वह कहानी को सालों तक नहीं खींचते और कम एपिसोड में ही कहानी खत्म हो जाती है. यहां बता रहे हैं उन 5 पाकिस्तानी टीवी सीरियलों के बारे में जो ओटीटी या ऑनलाइन पर उपलब्ध हैं.

2/6

हमसफर 
'हमसफर' अबतक का सबसे लोकप्रिय पाकिस्तानी सीरियल है. इसकी कहानी खिरद (माहिरा खान) और अशर (फवाद खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता की इच्छाओं को पूरा करने के लिए एक-दूसरे से शादी करते हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं.

3/6

मुझे प्यार हुआ था

लव ट्रैंगल पर बना ये सीरीयल इन दिनों खूब हिट हो रहा है. यह सीरीयल हर सोमवार को ARY Digital पर प्रसारित हता है. इसमें हानिया आमिर, वहाज अली और जावियार नौमान एजाज अहम भूमिकाओं में हैं.

4/6

मेरे हमसफर
पाकिस्तानी ड्रामा मेरे हमसफर में हमजा और हाला की लव स्टोरी फैंस को खूब पसंद आई थी. शो में हमजा का किरदार फरहान सईद ने निभाया था और हाला का किरदार निभाया था हानिया आमिर ने.

5/6

जिंदगी गुलजार है
कशफ (सनम सईद) और जारून (फवाद खान) की लवस्टोरी अपने आप में बेहतरीन है. यह पाकिस्तान के बेहतरीन ड्रामा में से एक है. आप इसे एमएक्स प्लेयर या यूट्यूब पर देख सकते हैं.

6/6

मेरी जात जर्रा ए बेनिशा
सीरीयल की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जिस पर अवैध संबंध रखने का गलत आरोप लगाया गया था और दूसरी शादी से उसकी बेटी को अपनी मां के अतीत के बारे में पता चलता है क्योंकि उसकी शादी उसी परिवार में हो जाती है.