ओटीटी की दुनिया में आज कल वो सबकुछ है जिसकी आपको तलाश है. सीधे शब्दों में कहें तो यहां एंटरटेनमेंट का खजाना है. ओटीटी पर हर रोज कुछ नया, इंटरेस्टिंग और मजेदार कंटेंट रिलीज हो रहा है. श्रद्धा मर्डर केस की वजह से साइको थ्रिलर सीरीज और फिल्में भी इन दिनों चर्चा में हैं. अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाला आफताब खुद भी एक सीरीज से प्रभावित था. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप साइको थ्रिलर सीरीज और फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
रत्सासन
2018 की तमिल फिल्म रत्सासन बेहतरीन साइको थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में एक साइको किलर बच्चियों के जन्मदिन पर उनकी हत्याएं करता है. इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कौन
राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म 'कौन' एक साइको सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी ने लीड रोल किया था. इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है. बॉलीवुड में बनी कुछ शानदार साइको सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में कौन भी शामिल है.
फॉरेंसिक
फॉरेंसिक एक साइको किलर की कहानी है, जो छोटी बच्चियों की निर्मम हत्या करता है. एक पुलिस ऑफिसर और एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट कैसे उस साइको किलर का सुराग ढूंढते हैं, यही फिल्म में दिखाया गया है. मलयालम मूवी को आप जी 5 पर देख सकते हैं.
डेक्सटर
ये वही सीरीज है जिसकी चर्चा आज हर तरफ है. दरअसल इसी अमेरिकन सीरीज को देखकर आफताब ने श्रद्धा का कत्ल किया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए. कहानी डेक्सटर के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो मियामी मेट्रो पुलिस विभाग में Blood Pattern Analyst की नौकरी करता है. डेक्सटर फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट की नौकरी करते हुए, उन अपराधियों की हत्या करने लगता है, जो कानूनी दाव पेंच का फायदा उठाकर सजा से बच निकलते हैं.
साइको
मिस्किन (Mysskin) द्वारा निर्देशित 'साइको' को देखकर दर्शक हैरान रह गए. इस तमिल फिल्म में अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म में दाहिनी नाम की एक रेडियो जॉकी की कहानी दिखाई गई है. जिसे एक साइकोपैथ किडनैप कर लेता है. फिल्म की कहानी में जबरदस्त सस्पेंस का तड़का लगाया गया है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.