आज कल ओटीटी पर बहुत सारा कंटेंट उपलब्ध है जिसे देखकर आप अपना टाइमपास कर सकते हैं. ज्यादातर लोगों के पास तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन भी होते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो सब्सक्रिप्शन न होने की वजह से अच्छा कंटेंट नहीं देख पाते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमने आपके लिए पांच शॉर्ट फिल्मों की लिस्ट तैयार की है, जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इन्हें देखने के लिए आपको अपने फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप इंस्टॉल करना होगा.
देवी
13 मिनट की फिल्म देवी में कई अभिनेत्रियों ने काम किया है. इस फिल्म में निर्भया, भंवरी देवी और आसिफा बानो जैसी बलात्कार पीड़िताओं के जीवन को दिखाया गया है. इस फिल्म को आप छोटे से ब्रेक में भी देख सकते हैं. इसका निर्देशन प्रियंका बनर्जी ने किया है.
बहार
मोना अंबेगांवकर और शिप्रा कसाना की फिल्म की कहानी एक मासूम लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने शादी के बाद अपना घर हमेशा के लिए खुशी-खुशी छोड़ दिया है और ससुराल के हिसाब से खुद को ढाल रही है. उसकी दुनिया तब उजड़ जाती है जब शादी के पांच साल बाद भी वह एक बच्चे को जन्म नहीं दे पाती. इसका निर्देशन युवराज पराशर ने किया है. इसे आप डिज्नी हॉटस्टार के अलावा एमएक्स प्लेयर पर भी देख सकते हैं.
छुरी
अनुराग कश्यप, सुरवीन चावला और टिस्का चोपड़ा की फिल्म छुरी एक ऐसे पति की कहानी है जिसके कई अफेयर होते हैं. इस फिल्म को भी आप फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है. इसका निर्देशन मानसी जैन ने किया है.
मराठा मंदिर सिनेमा
2020 में रिलीज हुई इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन पंकज दुबे ने किया है. यह शॉर्ट फिल्म सिमरन के बारे में है जो रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में पली-बढ़ी एक युवा लड़की है. उसका दिल पड़ोस के थिएटर- मराठा मंदिर सिनेमा पर टिक जाता है जहां डीडीएलजे रिलीज होने के बाद से ही चल रही है. यह उसके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्यार की एकमात्र उम्मीद है.
नास्तिक
26 मिनट की यह फिल्म मासिक धर्म से जुड़े पुराने मिथकों के बारे में है. इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन Ganesh Vulidra ने किया है. इसे भी आप बिल्कुल मुफ्त में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.