भारत-पाकिस्तान रिश्ते चाहे जैसे भी हों. लेकिन दोनों देश एक-दूसरे के एंटरटेनमेंट कंटेंट को देखना खूब पसंद करते हैं. तभी तो जिंदगी गुलजार है और हमसफर जैसे पाकिस्तानी ड्रामा भारतीयों के बीच खूब मशहूर हैं. इसी तरह, भारतीय फिल्में पाकिस्तान में देखी जाती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फेमस पाकिस्तानी सीरियल्स के बारे में जिन्हें आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. (Photo: YouTube)
उड़ारी, एक उर्दू और पंजाबी भाषा की सोशल पाकिस्तानी टीवी सीरिज है जिसे हम टीवी के लिए काशफ फाउंडेशन और मोमिना दुरैद ने बनाया और सह-निर्मित किया है. यह शो बाल यौन शोषण, लैंगिक भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे गहरे मुद्दों को उजागर करता है. (Photo: Wikipedia)
सुनो चंदा एक पाकिस्तानी रमजान स्पेशल रोमांटिक कॉमेडी धारावाहिक है. जिसे अहसन तलिश ने डायरेक्ट किया है और एमडी प्रोडक्शंस के बैनर तले साइमा अकरम चौधरी ने लिखा है. यह सीरीज दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन उनके परिवार वाले चाहते हैं कि वे शादी कर लें. वे अपनी शादी तोड़ने के लिए कोशिशें करते हैं लेकिन धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो जाता है. (Photo: Wikipedia)
अहद-ए-वफा एक पाकिस्तानी टीवी सीरिज है जो इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) और मोमिना दुरैद द्वारा एमडी प्रोडक्शंस के तहत हम टीवी पर प्रसारित की गई. यह शो चार स्कूल के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमता है जिनकी अलग-अलग आशाएं, लक्ष्य और आकांक्षाएं हैं और कैसे वक्त के साथ उनका जीवन बदल जाता है. वे अपनी दोस्ती और करियर में चुनौतियों और विश्वासघात का सामना करते हैं. (Photo: Wikipedia)
चीख एक पाकिस्तानी क्राइम-ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ थी, जिसे फहद मुस्तफा और डॉ. अली काज़मी ने अपने प्रोडक्शन हाउस, बिग बैंग एंटरटेनमेंट के तहत बनाया और निर्मित किया था. इसमें सबा क़मर और बिलाल अब्बास मुख्य भूमिका में हैं. इस शो को आलोचकों और दर्शकों द्वारा सराहा गया था और यह एआरवाई डिजिटल के सबसे सफल शो में से एक है. (Photo: YouTube)
डंक एक पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल है, जिसका प्रीमियर 23 दिसंबर 2020 को ARY Digital पर हुआ था. इसकी कहानी यौन उत्पीड़न के झूठे आरोपों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. बताया जाता है कि यह सीरियल सच्ची घटना से प्रेरित है. (Photo: Wikipedia)