ZEE5, Jio सिनेमा, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, Netflix, Amazon Prime, DUST जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वीक बहुत कुछ रिलीज होने वाला है. इनमें 'ट्रू स्टोरी ऑफ एंजेलिना जोली', 'पटना शुक्ला', द ग्रेट इंडियन कपिल शो' जैसी शोज शामिल हैं.
ट्रू स्टोरी ऑफ एंजेलिना जोली
ओटीटी रिलीज: 29 मार्च
प्लेटफॉर्म: ZEE5
हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री एंजेलिना जोली की इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी लाइफ को दिखाया गया है और उनके करियर को लेकर बड़े खुलासे किए गए हैं.
पटना शुक्ला
ओटीटी रिलीज: 29 मार्च
प्लेटफॉर्म: डिज़्नी+हॉटस्टार
लीगल ड्रामा रवीना टंडन पटना शुक्ला में लीड रोल में हैं. इसकी कहानी एक छोटे वकील और गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है जो शिक्षा माफिया के खिलाफ केस लड़ती है.
ए जेंटलमैन इन मॉस्को
ओटीटी रिलीज: 29 मार्च
प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा
इंग्लिश ड्रामा शो ए जेंटलमैन इन मॉस्को की कहानी बोल्शेविक क्रांति के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अलेक्जेंडर रोस्तोव को मॉस्को के मेट्रोपोल होटल में अनिश्चितकालीन नजरबंदी की सजा सुनाई जाती है और इस तरह फांसी से बचा लिया जाता है.
द बिलीवर्स
द बिलीवर्स एक थाई सीरीज है जो तीन बिजनेसमैन की कहानी पर आधारित है. इस सीरीज में पचरा चिराथिवाट, टेराडॉन सुपापुनपिन्यो और अचिराया नितिभोन लीड रोल्स में हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
ओटीटी रिलीज: 30 मार्च
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की वापसी हो रही है. उनके साथ कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी हैं. शो का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी नजर आ रहे हैं.