मनोरंजन

Upcoming Films and Web Series: इस साल रिलीज होंगी ये फिल्म और वेब सीरिज, वॉच लिस्ट में करें शामिल

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • Updated 12:39 PM IST
1/5

इमरजेंसी 
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है. भारतीय राजनीति की एक अहम घटना पर बनी इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम रोल में हैं. फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

(Photo: Youtube Screengrab)

2/5

पाताल लोक 
पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के सीज़न 2 का ट्रेलर आ गया. यह रोमांच से भरपूर है. इसमें लीड कैरेक्टर जयदीप अहलावत एक बार फिर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के रोल में नज़र आए जो अपने भरोसेमंद साथी इमरान अंसारी के साथ मिलकर सच की खोज में लगे रहेंगे. यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 17 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. इसका निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है.
(Photo: Youtube Screengrab)

3/5

आजाद
अजय देवगन की फिल्म 'आज़ाद' का ट्रेलर आ गया. इसमें अजय देवगन बागी बनकर अंग्रेज़ों से लड़ते नज़र आए हैं तो वहीं अमान देवगन और राशा थडानी भी इश्क फरमाते नज़र आएंगे. फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. 
(Photo: Instagram)

4/5

बैडएस रवि कुमार
हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का पहला गाना जारी हो गया. इसमें हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभुदेवा भी नज़र आए हैं. 'दिल के ताज महल में....' नाम से रिलीज़ इस गाने को लिखा है मयूर पुरी ने और गाया है हिमेश रेशमिया ने. हिमेश ने ही इसे संगीतबद्ध भी किया है. फिल्म में हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा लीड रोल में हैं. इसमें प्रभुदेवा खलनायक बने हैं. फिल्म अगले महीने 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.
(Photo: Youtube Screengrab)

5/5

फतेह
अभिनेता सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का एक और ट्रेलर जारी हुआ. इस ट्रेलर को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी पसंद किया और सोनू सूद को इस फिल्म की कामयाबी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. अभिनेता सलमान खान ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और सोनू सूद और जैकलीन को टैग करते हुए लिखा है, 'फिल्म के लिए बहुत बधाई'. वहीं, अभिनेता महेश बाबू ने भी एक्स पर 'फतेह' का ट्रेलर शेयर किया है. सोनू सूद की यह फिल्म इसी शुक्रवार यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है और इस फिल्म का निर्देशन भी सोनू सूद ने ही किया है. 
(Photo: Wikipdia)