काई पो चे! (2013)
यूटीवी मोशन पिक्चर्स के प्रोडक्शन और अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म, काई पो चे! चेतन भगत के लोकप्रिय उपन्यास द 3 मिस्टेक्स ऑफ़ माई लाइफ़ पर आधारित हिट फ़िल्म है. यह कहानी तीन दोस्तों - गोविंद (राजकुमार राव), ईशान (सुशांत सिंह राजपूत) और ओमी (अमित साध) के इर्द-गिर्द घूमती है. वे एक क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं. रिलीज़ होने पर, फिल्म ने 30 करोड़ के बजट के मुकाबले 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, और कमर्शियल हिट रही.
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016)
नीरज पांडे की यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी है और इसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाया गया था. उन्होंने एक टिकट कलेक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की थी और 2011 क्रिकेट विश्व कप में भारत को जीत दिलाई थी. सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी के रूप में बेहद शानदार अभिनय किया और वह समीक्षकों की कसौटी पर खरे उतरे.
केदारनाथ (2018)
उत्तराखंड बाढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक फिल्म के लिए अभिषेक कपूर ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के साथ मिलकर काम किया. कहानी मंसूर खान (राजपूत) पर आधारित है, जो एक कुली है और तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर की यात्रा में मदद करता है. जब उसकी मुलाकात मंदाकिनी उर्फ मुक्कू (सारा अली खान) से होती है, जो एक विद्रोही स्वभाव की हिंदू लड़की है, तो उसका जीवन बदल जाता है.
छिछोरे (2019)
नितेश तिवारी की फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी. दोस्ती और हिम्मत की एक दिल को छू लेने वाली कहानी, यह फिल्म एक शख्स अनिरुद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका बेटा खुदकुशी करने की कोशिश करता है. तब वह अपने कॉलेज के दिनों को याद करता है. यह फिल्म इतनी प्यारी है कि आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ कभी भी देख सकते हैं.
दिल बेचारा (2020)
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म बन गई. जॉन ग्रीन के उपन्यास द फॉल्ट इन आवर स्टार्स पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने मैनी और संजना सांघी ने किज़ी की भूमिका निभाई है. डिज्नी + हॉटस्टार पर राजपूत के निधन के बाद रिलीज़ की गई, यह फ़िल्म स्ट्रीमिंग में एक शानदार सफलता बन गई.