मनोरंजन

Weekend Releases: नहीं है बाहर घूमने का मन, घर बैठे इन फिल्मों और सीरीज को देखकर वीकेंड बनाए मजेदार

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • Updated 3:07 PM IST
1/5

वीकेंड आते ही आप भी अगर अच्छी फिल्मों और सीरीज की लिस्ट ढूंढ़ने लग जाते हैं तो यहां आपके लिए हाल ही में रिलीज हुई कुछ बेस्ट फिल्में और सीरीज के नाम दिए गए हैं, जिन्हें देखकर आप अपना वीकेंड मजेदार बना सकते हैं.

2/5

ब्रो
पवन कल्याण और साईं धर्म तेज की कॉमेडी फिल्म 'ब्रो' की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है. फिल्म 'ब्रो' का निर्देशन समुथिरकानी ने किया है.

3/5

डेस्टिन्ड विद यू
इस वीक कोरियन ड्रामा 'डेस्टिन्ड विद यू' भी देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस लवस्टोरी में Rowoon लीड रोल में हैं. Destined With You नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

4/5

बजाओ
Mahira Sharma, Tanuj Virwani और Sahil Vaid की सीरीज बजाओ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. आप इस शो को जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस शो में तीन लड़कों की कहानी दिखाई गई है, जो मस्ती करते-करते ऐसी मुश्किल में फंस जाते हैं, जहां कॉमेडी भी है और सस्पेंस भी.
 

5/5

आखिरी सच
तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज आखिरी सच 25 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो गई है. सीरीज की कहानी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या पर बेस्ड है.