Pathaan Records: शाहरुख की फिल्म ने पहले वीकेंड में बनाए 17 नए रिकॉड्स, 'पठान' की आंधी में उड़ गई कई ब्लॉकबस्टर फिल्में

Pathaan Box office collection: पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है. शाहरुख खान की 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो अपने आपमें एक बड़ा रिकॉर्ड है.

Pathaan
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है.
  • यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है.

'पठान' को रिलीज हुई पांच दिन हो चुके हैं और शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म ने इन 5 दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है. शाहरुख खान की 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो अपने आपमें एक बड़ा रिकॉर्ड है. पठान ने रविवार 29 जनवरी को करीब 70 करोड़ के आसपास की कमाई करके फिर से इतिहास रचा है. महज 5 दिन में 550 करोड़ की कमाई करना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है.

पठान ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

  • हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ओपनिंग वीकेंड.

  • 50 करोड़ के एनबीओसी बैरियर को दो बार तोड़ने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म.

  • 60 करोड़ के एनबीओसी बैरियर को दो बार तोड़ने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म.

  • 70 करोड़ के एनबीओसी बैरियर को तोड़ने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म.

  • नॉन हॉलिडे पर ₹ 50 करोड़ के एनबीओसी बैरियर को तोड़ने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म.

  • 100 करोड़ रुपये एनबीओसी रिकॉर्ड करने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म.

  • 200 करोड़ एनबीओसी रिकॉर्ड करने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म.

  • 250 करोड़ एनबीओसी रिकॉर्ड करने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म.

  • भारत में अब तक की सबसे बड़ी हिंदी रिलीज़.

  • YRF भारत का एकमात्र ऐसा फिल्म स्टूडियो है जिसने 2018 से 6 बार एक हिंदी फिल्म के साथ ₹50 करोड़ के NBOC बैरियर को पार किया है.

  • यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है.

  • "एक था टाइगर" और "वॉर" के बाद वाईआरएफ की तीसरी ओपनिंग डे रिकॉर्ड फिल्म.

  • शाहरुख खान के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला वीकेंड.

रिलीज से पहले विवादों में थी पठान

'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में शाहरुख खान ने पठान नाम के एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. जॉन अब्राहम खतरनाक आतंकवादी के रोल में हैं. रिलीज से पहले पठान काफी ज्यादा विवादों में थी. फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ था. विरोध कर रहे लोगों ने गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पर आपत्ति जताई थी. 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. बता दें, पठान हिंदी बेल्ट में लगभग 4500 स्क्रीन्स पर वहीं तमिल और तेलुगु की स्क्रीन्स मिलाकर ये लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

 

Read more!

RECOMMENDED