68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards, 2022)के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. इससे पहले मई में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था. हालांकि, पिछली बार कोरोना महामारी की वजह से इसमें एक साल की देरी हुई थी और इस साल भी इसमें कुछ महीने की देरी हुई. विजेताओं के नामों की घोषणा 22 जुलाई को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में की गई.
एएनआई के अनुसार फिल्म निर्माता विपुल शाह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 10 सदस्यीय जूरी का नेतृत्व करेंगे और अन्य सदस्यों में सिनेमैटोग्राफर धरम गुलाटी और जीएस भास्कर, अभिनेता श्रीलेखा मुखर्जी, ए कार्तिकराजा, वीएन आदित्य, विजी थंपी, संजीव रतन, एस थंगदुरई और निशिगंधा शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार सूर्या को सोरारई पोट्रु के लिए और अजय देवगन ने तन्हाजी के लिए जीता. आइए देखते हैं विजेताओं की पूरी सूची.
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म
सोरारई पोट्रु (Soorarai Pottru)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
सोरारई पोटरू के लिए सूर्या और तानाजी के लिए अजय देवगन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
अपर्णा बालमुरली, सोरारई पोट्रु
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
बीजू मेनन, अय्यप्पनम कोशियाम
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले
Soorarai Pottru ने कई सारे अवार्ड जीते. इस तरह बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड इसी को गया.
बेस्ट लिरिक्स
मनोज मुंतशिर को फिल्म सायना के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट हिंदी फिल्म
संजय दत्त और राजीव कपूर स्टारर फिल्म तुलसीदास जूनियर को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
एक्टर बीजू मेनन को मलयालम फिल्म AK Ayyappanum Koshiyum के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला.
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस
लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली को तमिल फिल्म Sivarankiniyum Innum Sila Pengalum के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. बेस्ट कॉस्ट्यूम
बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट
अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर्स को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट कॉस्ट्यूम
अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन
AK Ayyappanum Koshiyum (मलयालम) के लिए सचिनानंदन केआर को बेस्ट डॉयरेक्टर का अवार्ड मिला.
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म
मराठी फिल्म Sumi को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर
सिंगर राहुल देशपांडे को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट हरियाणवी फिल्म
यह अवॉर्ड फिल्म दादा लख्मी को दिया गया.
बेस्ट तेलुगू फिल्म
कलर फोटो को बेस्ट तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन
विशाल भरद्वाज को फिल्म 1232 किलोमीटर- मरेंगे तो वहीं जाकर के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट किताब
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का द अवार्ड लॉन्गेस्ट किस को दिया गया. इस किताब को किश्वर देसाई ने लिखा है.
बेस्ट फ्रेंडली स्टेट
बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का नेशनल अवॉर्ड मध्य प्रदेश को दिया गया. वहीं इस कैटेगरी में उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को स्पेशल मेंशन मिला.