Emmy Awards में 'शोगुन' और 'द बियर' का दबदबा, जीते सबसे ज्यादा अवॉड्स, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट जगत में सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड एमी अवार्ड्स का एलान हो चुका है. 76वें एमी अवार्ड्स को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित किया गया.

Emmy Winners: Photo: Reuters
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • एबन मॉस-बैराच ने एमी अवार्ड्स 2024 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता
  • द बियर को इस साल एमी में 23 नॉमिनेशन मिले थे

76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स का एलान हो चुका है. इस बार यूजीन लेवी और डैन लेवी ने इस इवेंट को होस्ट किया है. 'शोगुन' और 'द बियर' ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए. 'द बियर' को इस साल एमी में 23 नॉमिनेशन मिले थे. कॉमेडी में जेरेमी एलन व्हाइट ने लगातार दूसरा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया. 'द बियर' ने कॉमेडी सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता. 

लिजा कोलन-ज़ायस ने द बियर के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. कोलन-ज़ायस ने इवेंट का सबसे इमोशनल क्षण अपने नाम किया, फैंस का शुक्रिया कहते हुए उन्होंने कहा "उन सभी लैटिन लोगों के लिए जो मुझे देख रहे हैं - विश्वास करते रहें और वोट करें." 

अगर आप ये अवॉर्ड नाइट देखने से चूक गए हैं, तो इसे लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

  • बेस्ट ड्रामा सीरीज: शोगुन

  • लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज– अन्ना सवाई: शोगुन

  • लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज– हिरोयुकी सानदा: शोगुन

  • बेस्ट लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज– बेबी रेनडियर

  • लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज– जोडी फोस्टर: ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री

  • लीड एक्टर इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज– रिचर्ड गैड: बेबी रेनडियर

  • डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज: फ्रेडरिक ईओ टोये: शोगुन

  • डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी ड्रामा सीरीज: क्रिस्टोफर स्टोरर द बियर

  • राइटिंग फॉर लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज: रिचर्ड गैड: बेबी रेनडियर

  • राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज– विल स्मिथ: स्लो हॉर्स

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज: लैमोर्न मॉरिस: फार्गो

  • टॉक सीरीज: द डेली शो

  • राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज– लूसिया एनीलो, पॉल डब्ल्यू डाउंस और जेन स्टैट्सकी: हैक्स

  • डायरेक्टिंग फॉर लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज: स्टीवन जिलियन: रिप्ले

  • स्क्रिप्टेड वैराइटी सीरीज: लास्ट वीक टूमाइट विथ जॉन ओलिवर

  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज– जेसिका गुनिंग: बेबी रेनडियर

  • आउटस्टैंडिंग रियालिटी कॉम्पटिशन प्रोग्राम:द ट्रैटर्स

  • लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज: जीन स्मार्ट हैक्स

  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज: एलिजाबेथ डेबिकी: द क्राउन

  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज: लिजा कोलोन जायस: द बियर

  • लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलन व्हाइट: द बियर

  • सपोर्टिंग एक्ट्रर इन ड्रामा सीरीज: बिली क्रुडुप: द मॉर्निंग शो

  • सपोर्टिंग एक्ट्रर इन कॉमेडी सीरीज: एबन मॉस-बचराच: द बियर

एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है. इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार, टोनी पुरस्कार और ग्रैमी पुरस्कार के बराबर माना जाता है. एमी अवॉर्ड एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है. इसकी शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी. पहला एमी पुरस्कार समारोह 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में आयोजित किया गया था. जूरी मेंबर नॉमिनेशन और विनर का चुनाव करने के लिए ऑनलाइन वोटिंग करते हैं.

निर्माता लोर्ने माइकल्स के पास एमी में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन 94 पाने का रिकॉर्ड है. एचबीओ के "गेम ऑफ थ्रोन्स" को एक ड्रामा सीरीज के लिए सबसे अधिक 161 नामांकन मिले हैं. कॉमेडी कैटेगरी में "चीयर्स" 117 बार नॉमिनेट होने वाली सीरीज है. एमी की ट्रॉफी 2 किलो की होती है और इसे बनाने में 5 घंटे लगते हैं. इस ट्रॉफी पर सोने, चांदी, तांबे और निकेल की परत चढ़ाई जाती है.

 

Read more!

RECOMMENDED