Aamir Khan Birthday: 60 साल के हो गए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, जानें उनकी कहानी

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान 60 साल के हो गए हैं. आमिर को बाल कलाकार के रूप में 1973 की फ़िल्म 'यादों की बारात' में छोटी सी भूमिका मिली. मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फ़िल्म 1988 में आई 'कयामत से कयामत तक' थी. इस फ़िल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्टर के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला.

Aamir Khan
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान आज यानी 14 मार्च को 60 साल के हो गए. तीन दशक से भी ज्यादा समय में आमिर ने बहुमुखी प्रतिभा और अविस्मरणीय अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर का करियर शानदार रहा है. 

आमिर खान की फैमिली-
14 मार्च, 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर हुसैन खान का परिवार फ़िल्म उद्योग से जुड़ा हुआ था. उनके पिता ताहिर हुसैन और चाचा नासिर हुसैन अपने समय के जाने माने फ़िल्म निर्माता थे. लिहाजा आमिर को घर पर ही सिनेमा से पहला परिचय हुआ, फिर भी अभिनय के लिए उनका सफर आसान नहीं था.

बाल कलाकार के तौर पर किया काम-
आमिर को बाल कलाकार के रूप में 1973 की फ़िल्म 'यादों की बारात' में छोटी सी भूमिका मिली. मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फ़िल्म 1988 में आई 'कयामत से कयामत तक' थी. इस फ़िल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद 90 के दशक में 1990 की 'दिल', 1992 की 'जो जीता वही सिकंदर', 1994 की 'अंदाज अपना अपना' और 1996 की 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों से उनका अभिनय निखरकर सामने आया. उनके बहुआयामी किरदारों ने उन्हें फ़िल्म उद्योग में सबसे ज्यादा मांग वाले सितारों में एक बना दिया. आमिर खान की कई अविस्मरणीय फिल्मों ने दुनिया भर के दर्शकों का ध्यान खींचा.

आमिर की यादगार फिल्में-
 उनकी यादगार फिल्मों में 2001 की 'लगान' और 'दिल चाहता है' और 2006 की 'रंग दे बसंती' और 'फना' शामिल हैं. 2007 में उन्होंने फ़िल्म 'तारे जमीन पर' के साथ निर्देशन में कदम रखा. समीक्षकों ने इस फ़िल्म की काफी तारीफ की. यह फ़िल्म बनाने की उनकी बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाई.
इसके बाद 2008 में 'गजनी', 2009 में 'थ्री इडियट्स', 2013 में 'धूम थ्री', 2014 में 'पीके' और 2016 में 'दंगल' जैसी फिल्में आईं, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुपरहिट रहीं. खासकर 'दंगल' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म है. अभिनेता के अलावा आमिर खान निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के जरिए गंभीर मुद्दों को छुआ. उन्होंने बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या, बाल यौन शोषण, बलात्कार, घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाई.

4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-
आमिर खान ने चार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और नौ फ़िल्मफेयर समेत कई पुरस्कार जीते हैं. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें 2003 में पद्मश्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. उनकी आगामी फिल्मों में 'लाहौर 1947' और 'सितारे ज़मीं पर' हैं. ये 2007 की फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' का सीक्वल है. 

आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से पहली शादी की थी. 2002 में उनका तलाक हो गया. इस शादी से उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. 2005 में आमिर ने किरण राव से विवाह किया. उनका एक बेटा आजाद है. आमिर खान की फिल्मों के लिए प्रतिबद्धता, सामाजिक रूप से जागरूक कलाकार के रूप में भूमिका और जुनून उन्हें बॉलीवुड की खास हस्तियों में एक बना दिया है.

 

Read more!

RECOMMENDED