आमिर खान ने रिलीज किया फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना...बिना विजुअल के सुनाई कहानी

आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने को मोहन कन्नन ने गाया है और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने इसे म्यूजिक दिया है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.

Laal Singh Chaddha
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • गाने को आमिर ने 93.5 FM पर रिलीज किया
  • गाने में नहीं हैं विजुअल्स

आमिर खान और करीना कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने को मोहन कन्नन ने गाया है. प्रीतम का म्यूजिक है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. आमिर ने गाने को एक रेडियो स्टेशन पर रिलीज किया क्योंकि इसे देखने से ज्यादा सुनना जरूरी है. आमिर ने बताया कि फिल्म के सभी गाने ऑडियो वर्जन में रिलीज किए जाएंगे और इसमें देखने के लिए विजुअल्स नहीं होंगे. गाने को आमिर ने 93.5 FM पर रिलीज किया.

गाने के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, "मैं मानता हूं कि लाल सिंह चड्ढा के गाने फिल्म की आत्मा हैं और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं. प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्य और टेक्नीशियंस को जानबूझकर स्पॉटलाइट में रखा गया क्योंकि वो इसके हकदार हैं. म्यूजिक को इसका क्रेडिट जाता है. मुझे इंतजार है कि ऑडियंस इस गाने पर कैसे रिएक्ट करती है जिसमें टीम ने अपना दिल और आत्मा लगाई है." 

लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है. अद्वैत ने साल 2017 में फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का भी निर्देशन किया था. इस फिल्म से तेलगू फिल्मों के अभिनेता नागा चैतन्य अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. खबरों की मानें तो फिल्म में शाहरुख खान और सैफ अली खान ने भी कैमियो किया है. फिल्म की रिलीज काफी समय से टल रही थी. कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज डेट को कई बार टाला गया. अब फाइनली फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED