मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने के बाद जैकलीन को छोड़ा गया, शूटिंग के लिए विदेश जा रही थी अभिनेत्री

शूटिंग के लिए विदेश जा रही अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.

जैकलीन फर्नांडीज
gnttv.com
  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • शाम 5:50 बजे जैकलीन को हिरासत में लिया गया
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में ली गई जैकलीन
  • जैकलीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. जैकलीन फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जा रही थीं. इसी दौरान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को पुलिस कस्टडी में लिया गया. पूछताछ के बाद जैकलीन को छोड़ दिया गया.

 

 

 

क्या है पूरा मामला?
प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ने 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी को सुकेश और जैकलीन के बीच वित्तीय लेनदेन के सबूत मिले थे. चंद्रशेखर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उसने जैकलीन को 52 लाख का घोड़ा और 4 फारसी बिल्लियां उपहार में दी थी जिसमें एक की कीमत 9 लाख रुपए है.

 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में जैकलीन को लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. यह शर्त थी कि उन्हें देश छोड़ने की इजाजत नहीं होगी. लेकिन, इसके बावजूद जैकलीन मुंबई एयरपोर्ट से विदेश जा रहीं थी. जैकलीन मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर-3 से टर्मिनल-2 को पार कर चुकी थीं. शाम 5:50 बजे जैकलीन को हिरासत में लिया गया.

Read more!

RECOMMENDED