सर्जरी बनी मौत की वजह: खूबसूरत और पतले दिखने की चाहत ने ली इन एक्टर्स की जान

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज की बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने वजन कम करने के लिए एक सर्जरी करवाई थी. जिसके बाद उनके फेफड़े में पानी भर गया.

Actresses
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बेंगलुरु के एक अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी के बाद टेलीविजन की अभिनेत्री चेतना राज की मौत हो गई. सर्जरी के बाद उसके फेफड़ों में पानी भरने लगा. बाद में उन्होंने उसे पास के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय. एक्ट्रेस के परिवार ने हास्पिटल अथोरिटी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. चेतना ने 'फैट फ्री' सर्जरी कराई थी. चेतना राज ने कन्नड़ टीवी के 'गीता' और 'दोरस्वामी' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था.

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कॉस्मेटिक सर्जरी या कीटो डाइट की वजह से किसी की जान गई हो.

आरती अग्रवाल

तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस आरती अग्रवाल की 2015 में मौत हो गई थी. आरती ने मोटापे पर काबू पाने के लिए लिपोसक्‍शन सर्जरी कराई थी. कहा जाता है कि उनकी मौत लिपोसक्‍शन सर्जरी बिगड़ जाने की वजह से हुई थी. डॉक्टर के मना करने के बावजूद अभिनेत्री कई बार लिपोसक्शन सर्जरी के लिए यूएस जा चुकी थी. 

मिष्टी मुखर्जी 

बॉलीवुड और बंगाली एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का भी 27 साल की उम्र में निधन हो गया था. मिष्टी को किडनी की समस्या थी. किडनी फेल होने की वजह कीटो डाइट बताई गई. कई अभिनेत्रियां कीटो डाइट से वजन कम करने की कोशिश करती हैं. क्योंकि इसका असर कम से कम एक हफ्ते में शरीर पर दिखने लग जाता है.

राकेश दीवाना

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में महाराज का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर राकेश दीवाना की भी 2014 में बैरियाट्रिक सर्जरी (वेट लॉस सर्जरी) के चार दिन बाद उनकी मौत हो गई थी. उनके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. दीवाना ने रामायण सीरियल में कुंभकर्ण और अलीफ लैला में जिन्न की भूमिका निभाई थी.


 

Read more!

RECOMMENDED