Agenda Aaj Tak 2024: करियर में ब्रेक लेने के सवाल पर बोले विक्रांत मैसी, 'अब अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं, जो चाहा था वो मिल गया'

विक्रांत कहते हैं कि मुझे इस बात का अफसोस है कि सिनेमा की दुनिया में  22 सालों में किसी ने भी साबरमती एक्सप्रेस के बारे में बात नहीं की है. न कोई फिल्म बनी न कोई डॉक्यूमेंट्री. मैं इस फिल्म से जुड़कर गर्व महसूस करता हूं.

Vikrant Massey
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • 22 सालों में किसी ने इस बारे में बात नहीं की
  • गुजरात में जो हुआ... किसी सभ्य समाज में नहीं होना चाहिए

एजेंडा आजतक 2024 के पहले दिन साबरमती का समर सेगमेंट में एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा कि उन्होंने साबरमती फिल्म के दौरान खुद को लेफ्ट और राइट विचारधारा के तूफान में पाया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर फिल्मों से ब्रेक लेने पर भी खुलकर बात की.

गुजरात में जो हुआ... किसी सभ्य समाज में नहीं होना चाहिए
विक्रांत मैसी ने कहा, मुझे लगता है इसपर चर्चा होनी जरूरी है. साबरमती फिल्म फैक्ट बेस्ड है. मुझे तूफान का अंदाजा पहले ही था क्योंकि जब मैंने ये फिल्म साइन की थी बहुत लोगों ने मुझे मना किया था. मैंने कहा- मैंने रिसर्च की है. गुजरात में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए, किसी भी सभ्य समाज में ये होना ही नहीं चाहिए. 

22 सालों में किसी ने इस बारे में बात नहीं की
विक्रांत कहते हैं कि मुझे इस बात का अफसोस है कि सिनेमा की दुनिया में 22 सालों में किसी ने भी साबरमती एक्सप्रेस के बारे में बात नहीं की है. न कोई फिल्म बनी न कोई डॉक्यूमेंट्री. मैं इस फिल्म से जुड़कर गर्व महसूस करता हूं. 59 लोगों की कहानी लेकर हम आए जो पहले सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित रह गए थे. आज केवल वामपंथी और दक्षिणपंथी विचार धारा के लोग ही हैं कोई भी बैलेंस बनाकर नहीं चलना चाहता. 

करियर में ब्रेक लेने को लेकर क्या बोले विक्रांत
करियर में ब्रेक लेने को लेकर विक्रांत कहते हैं, मुझे सोशल मीडिया ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन मुझे इसपर रहना पड़ता है. जब मैंने ये पोस्ट किया उसके अगले दिन मैं पीएम मोदी जी के साथ फिल्म देखने वाला था. 11 सालों में उन्होंने अगर कोई फिल्म देखी वो साबरमती थी. मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात थी. जिस जीवन का मैंने हमेशा सपना देखा था, आखिरकार मुझे वह मिल गया, इसलिए मैंने सोचा कि इसे जीने का समय आ गया है.

अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं
विक्रांत आगे कहते हैं, मैं अपने बेटे के साथ समय नहीं बिता पाता हूं, पत्नी के साथ समय नहीं बता पाता हूं. माता-पिता को टाइम नहीं दे पाता हूं, मैं अपने बेटे को अगर बड़ा होते हुए नहीं देख पाऊं तो मैं स्टारडम का क्या करूंगा. मैं साल में 280 दिन शूट कर चुका हूं. मैं ट्रेंड एक्टर नहीं हूं, मैं अपने आसपास हुई चीजों से सीखता हूं. मैं खुद के साथ वक्त बिताना चाहता हूं. मैं अगले साल सिर्फ एक फिल्म करूंगा, ट्रैवल करूंगा, पत्नी के साथ वक्त बिताऊंगा. विक्रांत फिल्महाल आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग में बिजी हैं.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की थी. फिल्म साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. यह फिल्म करने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं.
 

 

Read more!

RECOMMENDED