बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम के महामंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड से लेकर सियासत तक के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखी. वन नेशन, वन इलेक्शन पर कंगना रनौत ने कहा कि इससे देश का कितना नुकसान होता है. चुनाव में कितना खर्चा होता है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन लोकतंत्र का पर्व है, लेकिन अभी तो लोगों को पता ही नहीं है कि कौन-कौन सा चुनाव हो रहा है. इसलिए वन नेशन, वन इलेक्शन होगा, वो देश के लिए कल्याण के लिए होगा.
राजनीति में भी आपका कोई डायरेक्टर है?
जब कंगना रनौत से पूछा गया कि फिल्म के सेट पर स्क्रिप्ट कोई और लिखता है, डायरेक्टर कोई और करता है. इसी तरह राजनीति में भी आपका कोई डायरेक्टर है? इसपर कंगना ने कहा कि सियासत में कोई स्क्रिप्ट राइटर नहीं है. ऐसा कोई डायरेक्टर नहीं है. ऐसा नहीं है कि हम लोग राजनीति कर रहे हैं तो किसी तरह का कोई ड्रामा कर रहे हैं. ये कहना अलग बात है. लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्रवादी है. कंगना ने कहा कि पार्टी की गाइडलाइंस होती हैं. ऐसा कुछ नहीं है कि हमारा कोई डायरेक्टर है.
राजनीति में लीड रोल कर पाएंगी?
जब कंगना रनौत से पूछा गया कि बॉलीवुड पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है. उसमें आपने अपनी जगह बनाई, वैसे ही राजनीति भी पुरुष प्रधान है. क्या भारत की राजनीति में आप लीड रोल कर पाएंगी? इसपर उन्होंने कहा कि अगर आप व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से चलेंगे तो मैं सोचती हूं कि इस तरह की बड़ी भूमिका में शायद ही आ पाएंगे.
जब उनके लक्ष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम कौन होते हैं डिसाइट करने वाले कि हमको क्या बनना है. शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि किसको क्या देना है?
अल्लू अर्जुन के समर्थन में कंगना-
कंगना रनौत ने कहा कि खराब चीज है. नहीं होना चाहिए था. मैं अल्लू अर्जुन को सपोर्ट करती हूं. अगर आप उदाहरण सेट करते हैं, उन्हें जमानत मिल गई. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हाई प्रोफाइल हैं तो ये सब होना सही है. हमें बतौर एक्टर जिम्मेदार होना पड़ेगा. मुझे लगता है कि थियटर्स में प्रोटोकॉल्स होने चाहिए. जहां सेफ्टी को लेकर चीजों को ध्यान में रखना चाहिए. हर किसी में अकाउंटेबिलिटी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: