Maidaan: 'मैदान' को यूजर्स ने बताया अजय देवगन के करियर की बेस्ट फिल्म, आपने देखी क्या?

अजय देवगन (Ajay Devgn) की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान (Maidaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की कहानी है, उन्होंने कैंसर से जंग लड़ने के बावजूद भारतीय फुटबॉल को ऊंचाई पर पहुंचा दिया था.

Maidaan review
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • 'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है
  • फिल्म में अजय ने कोच सैयद की भूमिका निभाई है

अजय देवगन (Ajay Devgn) की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान (Maidaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की कहानी है, उन्होंने कैंसर से जंग लड़ने के बावजूद भारतीय फुटबॉल को ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स का मानना ​​है कि मैदान एक मस्ट वॉच फिल्म है. 

फिल्म में अजय देवगन तो कमाल ही हैं लेकिन गजराज राव ने भी अपनी अदाकारी से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाने वाले गजराज राव को ट्विटर पर लोगों की खूब तारीफ मिल रही है.

बेहतरीन पटकथा के साथ शानदार निर्देशन
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- मैदान सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ढेर सारी भावनाओं और देशभक्ति से भरपूर एक दिल को छू लेने वाली कहानी है!! बेहतरीन पटकथा के साथ शानदार निर्देशन!! अजय देवगन के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म. मेरे पास मैदान की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं.

मैदान फिल्म नहीं इमोशन है
एक अन्य यूजर ने लिखा- मैदान सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए एक आह्वान है जो सपने देखने की हिम्मत करता है और विपरीत परिस्थितियों में भी पीछे हटने से मना करता है. कहानी प्रेरणा से भर देती है. अगर आपने भी ये फिल्म नहीं देखी तो इस वीकेंड मैदान देखने का प्लान बना सकते हैं.


एक बार फिर अजय देवगन अपने काम से दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं. अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल प्रियामणि ने किया है. 

पहले दिन मैदान ने कमाए 4.50 करोड़
सोशल मीडिया पर मिल रहे शानदार रिव्यू को देखकर ये जरूर कहा जा सकता है कि मैदान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. 'मैदान' ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. मैदान के साथ थियेटर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ भी रिलीज हुई है. 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED