विधानसभा चुनावों आने वाले हैं इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सोमवार को घोषणा इसकी घोषणा की. सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर उन्होंने हामी भर दी.
धामी ने दिया था प्रस्ताव
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अक्षय को पहाड़ी टोपी पहनाई और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत भी किया और भेंट स्वरूप उन्हें केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी दी. बता दें कि अक्षय कुमार मसूरी में कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी शूट से वक्त निकालकर वो सीएम से मिलने पहुंचे थे. सीएम ने एएनआई के हवाले से कहा, "हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे."
ऋषभ पंत भी बन चुके हैं ब्रांड एंबेसडर
2021 में रुड़की के रहने वाले क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था. 2017 में, कुमार को 'स्वच्छता अभियान' के लिए राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था. अभिनेता ने यह कहते हुए अपनी भूमिका के लिए कोई शुल्क नहीं लिया कि अभियान से जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है.
बच्चन पांडे में नजर आएंगे अक्षय
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय अभिनेता अगली बार 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगे, जो 18 मार्च को स्क्रीन पर आने वाली है. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इसके अलावा कुमार के पास 'राम सेतु', 'सेल्फी' और 'पृथ्वीराज' जैसी कुछ अन्य रोमांचक फिल्में भी हैं.