कनाडाई नागरिकता को लेकर अक्सर विवादों के घेरे में रहने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही भारत की नागरिकता लेने वाले हैं. खुद अक्षय कुमार ने ये खुलासा किया है. अक्षय का कहना है कि वह अपने पासपोर्ट में बदलाव के लिए एप्लीकेशन दे चुके हैं. वे जल्द ही भारत के नागरिक बन जाएंगे.
भारत मेरे लिए सबकुछ
अक्षय कुमार ने कहा, 'भारत मेरे लिए सब कुछ है. मैंने जो भी कुछ कमाया है, जो भी कुछ बनाया है. वो सब यहीं से है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे लौटाने का भी मौका मिला है. मुझे बुरा लगता है, जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल उठाते हैं, वे मेरे बारे में कुछ नहीं जानते.'
इंडियन पासपोर्ट जल्द मिल जाएगा
अक्षय ने कहा, 'मैंने सोचा मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और मुझे काम करना है. मैं कनाडा काम के लिए गया था. मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा, यहां आओ मैंने आवेदन कर दिया. उस वक्त मेरी दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थी. उन दो फिल्मों ने मेरी किस्मत पलट दी. दोनों फिल्में सुपरहिट हो गईं. मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं नहीं रुका. काम करता चला गया. मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडा का भी पासपोर्ट है. हालांकि मैंने अब भारत के पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है.'
फ्लॉप फिल्मों से परेशान होकर कनाडा शिफ्ट होना चाहते थे अक्षय
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि अक्षय ने बिना गॉड फादर के बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. अक्षय ने अपने करियर का वो दौरा भी देखा है जब उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. अपने डूबते करियर को किनारा लगाने के लिए अक्षय कनाडा शिफ्ट होना चाहते थे, इसी दौर में उन्होंने वहां की नागरिकता भी ली थी. अक्षय के फैंस इस बात को भी जानते होंगे कि हीरो बनने से पहले वे कनाडा में वेटर की नौकरी करते थे.
सेल्फी में नजर आने वाले हैं अक्षय
अक्षय कुमार देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटी हैं. साल में अक्षय की 4 से 5 फिल्में रिलीज होती हैं. इन दिनों अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है. सेल्फी में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.