आरके हाउस में शुरू हो गए रणबीर और आलिया की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन...मेन्यू से लेकर कपड़ों तक सभी डिटेल्स आई सामने

शादी 15 अप्रैल को होनी है जबकि मेहंदी और हल्दी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट में मेहंदी के फंक्शन की तैयारियां चल रही हैं. मौके को देखते हुए रणबीर का घर लाइटों से सजा दिया गया है. आलिया का भी इसी अपार्टमेंट में घर है और उनके फ्लैट को फूलों और लाइटों से सजाया गया है.

Ranbir-Alia Wedding
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • मुंबई आ गई हैं रणबीर की बहन
  • कड़ी सुरक्षा के बीच होगी शादी

आलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां आज से शुरू हो रही हैं. शादी 15 अप्रैल को होनी है जबकि मेहंदी और हल्दी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट में मेहंदी के फंक्शन की तैयारियां चल रही हैं. मौके को देखते हुए रणबीर का घर लाइटों से सजा दिया गया है. आलिया का भी इसी अपार्टमेंट में घर है और उनके फ्लैट को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. इस खास मौके पर सभी को फंक्शन की तस्वीरों का इंतजार है.

मुंबई आ गई हैं रणबीर की बहन
खबरों की मानें तो शादी मुंबई की वास्तु बिल्डिंग में होगी जहां रणबीर और आलिया दोनों के अपार्टमेंट है. इससे पहले रणबीर की बहन रिद्धिमा को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बेटी और पति के साथ स्पॉट किया गया था. शादी के सवाल पर रिद्धिमा ने कहा, ''हां मिलेंगे जल्दी.'' वहीं शाम को आलिया और रणबीर के खास दोस्त अयान मुखर्जी को भी उनके घर के बाहर देखा गया.

शादी का समय
कपल 16 अप्रैल की सुबह 2 बजे से सुबह 4 बजे के बीच शादी के बंधन में बंध जाएगा. इस तारीख को चुनने के पीछे का तर्क ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर का 8 नंबर से सीक्रेट कनेक्शन माना जा रहा है.

शादी का मेन्यू
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कपूर रणबीर और आलिया की शादी के लिए दिल्ली और लखनऊ से स्पेशल शेफ से मिलने गई थी. मेहमानों के लिए इतालवी, मैक्सिकन, पंजाबी, मुगलई और  भी बहुत सारे व्यंजन तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा बिरयानी और कबाब के साथ एक विशेष दिल्ली चैट काउंटर भी होगा. खबर है कि मेन्यू में 25 से ज्यादा वेगन और शाकाहारी व्यंजन मिलेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी शादी
वहीं सिक्योरिटी को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं, जिसकी तैयारी एक महीने पहले से होने लग गई थी. आलिया के भाई राहुल भट्ट के अनुसार सुरक्षा की जिम्मेदारी युसुफ भाई को दी गई है. युसुफ का नाम मुंबई की बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स-9/11एजेंसी में आता है. इस एजेंसी से लगभग 200 बाउंसर वेन्यू के आसपास लगाए गए हैं. राहुल ने बताया कि उनकी टीम से भी दस लड़के भेजे गए हैं. इसके अलावा ड्रोन के जरिए भी पूरी नजर रखी जाएगी.

गुरुद्वरे में होगा लंगर
खबर है कि चूंकि शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से होगी तो रणबीर और आलिया शादी की एक रीति के अनुसार मुंबई के एक गुरुद्वारे में लंगर भी लगाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणबीर और आलिया खुद गुरुद्वारे में मौजूद नहीं होंगे उनकी जगह उनके नाम से वहां पर सेवा की जाएगी. 


 

Read more!

RECOMMENDED