बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शनिवार को दोनों दिल्ली में सगाई करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा लुटियंस दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करने वाले हैं. दरअसल, हाल के दिनों में इन दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है. फोटो खिंचवाने के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. इतना ही नहीं बल्कि दोनों कुछ दिन पहले मोहाली में एक आईपीएल मैच में भी साथ दिखाई दिए. जिसके बाद से ही लोग उनके डेटिंग के कयास लगाए लगे थे.
सगाई कितने बजे है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक दूसरे के लिए नए नहीं हैं. दोनों कथित तौर पर कुछ साल से एक-दूसरे को जानते हैं. वे दोनों यूके में पढ़े हैं और दोस्त भी हैं. उनकी सगाई से पहले, राघव चड्ढा के दिल्ली वाले घर और परिणीति चोपड़ा के मुंबई अपार्टमेंट दोनों को सजाया गया था. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई आज यानी 13 मई को होने वाली है. रस्में शाम करीब 5 बजे शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बॉलीवुड थीम पर दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी होने वाली है. सेरेमनी में सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा, इसके बाद अरदास और फिर सगाई और उसके बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है.
दोनों क्या पहनेंगे?
राघव चड्ढा अपनी सगाई में डिजाइनर पवन सचदेवा की डिजाइन की हुई अचकन पहनने वाले हैं. खुद डिजाइनर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस खबर की पुष्टि की है. वहीं परिणीति चोपड़ा के मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनने वाली हैं. कपल ने करीब 150 करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स को अपनी रिंग सेरेमनी में बुलाया है.
इन गेस्ट को किया है इन्वाइट
परिणीति चोपड़ा की बड़ी चचेरी बहन, प्रियंका चोपड़ा को भी सगाई के लिए दिल्ली में आ गई हैं. उनके साथ में उनके पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. साथ ही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी एयरपोर्ट पर नजर आए हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और डायरेक्टर करण जौहर भी शादी में आ सकते हैं. इनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो सकते हैं.