4 मार्च को रिलीज़ हो रही 'झुंड,' इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने घटा दी अपनी फीस, जानिए वजह

बताया जा रहा है कि फिल्म झुंड के लिए ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस बहुत कम ली है. उन्होंने अपनी फीस कम करके निर्माता संदीप सिंह से कहा कि वह पैसे फिल्म पर खर्च करें. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने हाल ही में मीडिया को खुद इस बात की जानकारी दी. 

Amitabh Bachchan (Photo: Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • 4 मार्च को आ रही अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड'
  • स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बारसे के जीवन पर आधारित

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों रिलीज़ होगी. यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है और अमिताभ इसमें एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की कहानी काल्पनिक नहीं है बल्कि असल जीवन पर आधारित है. 

‘झुंड’ फिल्म एक सामाजिक संगठन ‘स्लम सॉकर’ के संस्थापक विजय बारसे के जीवन और घटनाओं पर आधारित है. विजय ने फुटबॉल के माध्यम से नागपुर की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के जीवन को संवारा है. 

फिल्म के लिए बिग बी ने घटायी अपनी फीस:

बताया जा रहा है कि फिल्म झुंड के लिए ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस बहुत कम ली है. उन्होंने अपनी फीस कम करके निर्माता संदीप सिंह से कहा कि वह पैसे फिल्म पर खर्च करें. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने हाल ही में मीडिया को खुद इस बात की जानकारी दी. 

उनका कहना है कि वह सिर्फ अमिताभ बच्चन को फुटबॉल कोच विजय बारसे की भूमिका में कल्पना कर सकते थे.  लेकिन फिल्म का बजट बहुत मामूली था. इसलिए वह संकोच में थे. हालांकि जब अमिताभ ने स्क्रिप्ट सुनी तो ुनेहँ यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला किया.  

यहां तक कि अमिताभ के स्टाफ ने भी अपनी फीस कम की ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा फिल्म पर खर्च किया जा सके. 

4 मार्च को होगी फिल्म रिलीज़: 

झुंड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म का निर्देशन सैराट के निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने किया है और यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि निर्देशक नागराज ने 2018 में पुणे में फिल्म के लिए एक सेट बनाया, लेकिन पैसे की कमी के कारण इसे बंद करना पड़ा. 

इसके एक साल बाद टी-सीरीज ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर इसे फाइनेंस करने का फैसला किया और तब फिल्म का शूट शुरू किया गया. पूरी फिल्म नागपुर में शूट की गई है. और फिल्म में काम कर रहे बहुत से बच्चों को नागराज, उनके भाई और उनकी टीम ने नागपुर की गलियों से चुना है. 

झुंड 4 मार्च को रिलीज होने वाली है. अमिताभ बच्चन और सैराट के अभिनेता आकाश थोसर और रिंकू राजगुरु के अलावा, फिल्म में कई नए चेहरे भी होंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED