Animal Advance Booking: एडवांस बुकिंग में एनिमल ने छुड़ाए छक्के, रिलीज से पहले ही कर डाली 13.95 करोड़ की कमाई

एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिन्होंने अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह बनाई थी. यह 1 दिसंबर को भारत में पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Censor board suggests changes to Ranbir Kapoor's Animal.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 'एनिमल' की टिकटें सिंगल स्क्रीन्स पर भी खूब बिक रही हैं.
  • 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग रही है.

रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में एनिमल से पहले ही 13.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन करीब 100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है.

रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर हर दिन क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. Sacnilk.com की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 8,850 शो में फिल्म के 5,04,078 टिकट बेचे जा चुके हैं. और इस तरह सभी सिनेमाघरों और भाषाओं को मिलाकर एडवांस बुकिंग करीब 14 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. एनिमल की टिकटें सिंगल स्क्रीन्स पर भी खूब बिक रही हैं. 

एडवांस बुकिंग से अभी तक कमाए 14 करोड़ रुपए

एनिमल के तेलुगु वर्जन ने ₹1.5 करोड़ का कारोबार किया है और एनिमल डे 1 के लिए अब तक 993 शो के लिए 99917 टिकट बेचे हैं. तमिल में एनिमल ने 87 शो में 1511 टिकट बेचे हैं, और इसके कन्नड़ वर्जन के 24 शो में 1532 टिकट बिके हैं. 8850 शोज के साथ एनिमल का पहले दिन का एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13.95 करोड़ पहुंच गया है. एनिमल के पहले ही 2,03,000 टिकट बिक चुके हैं.

1 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म

रणबीर कपूर की एनिमल के साथ विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं. एनिमल का निर्माण टी-सीरीज, सिने1 स्टूडियो और भद्रकाली पिक्चर्स ने मिलकर किया है. 

 

Read more!

RECOMMENDED