Animal second highest grosser of 2023: एनिमल बनी 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 'पठान' को पीछे छोड़ा

रणबीर कपूर की "एनिमल" शाहरुख खान की "पठान" को पीछे छोड़ते हुए 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. Animal ने केवल 31 दिनों में 544.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Stills from Animal, Pathaan
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • एनिमल बनी 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,
  • 'पठान' को पीछे छोड़ा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की "एनिमल" 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. Animal ने केवल 31 दिनों में 544.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़ दिया. पठान का कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये रहा है.

2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 के लास्ट वीकेंड में फिल्म ने 4.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म का कुल कलेक्शन 546.27 पहुंच गया है. एनिमल साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है.

सबसे ज्यादा डोमेस्टिक कलेक्शन करने वाली टॉप-5 हिंदी फिल्में

  • जवान- 640.25 करोड़

  • एनिमल-  546.27 करोड़

  • पठान- 543.09 करोड़

  • गदर 2- 525.45 करोड़

  • दंगल- 387.38 करोड़

Animal

अब जवान को टक्कर देने की राह पर एनिमल
सलार, डंकी से तगड़ा कंप्टीशन मिलने के बाद भी एनिमल ने अपनी कमाई जारी रखी. 'एनिमल' ने अपने पांचवें वीकेंड में छुट्टियों का फायदा उठाते हुए 4.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि, रणबीर कपूर की फिल्म का अगला बॉक्स ऑफिस टारगेट 'जवान' बनी हुई है. एटली के निर्देशन में बनी जवान का ओवरऑल कलेक्शन 640.25 करोड़ रुपये है, जो 'एनिमल' से लगभग 95 करोड़ रुपये ज्यादा है.

1 दिसंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' के बाद 'एनिमल' संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित तीसरी फिल्म है. फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते पर केंद्रित है. फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर हैं. इसे 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है. एनिमल का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट है.

 

Read more!

RECOMMENDED