रणबीर कपूर स्टारर एनिमल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का बेंचमार्क पार कर लिया है. एनिमल को ये आंकड़ा पार करने में महह 6 दिन का समय लगा है. फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 312.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
एनिमल ने छठे दिन कमाए 30 करोड़ रुपये
एनिमल का छठे दिन का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये रहा. एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पांच दिनों में 481 करोड़ रुपये और छठे दिन 500 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एनिमल ने ओपनिंग डे पर 63.8 रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने अपने तीसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करते हुए 71.46 करोड़ रुपये कमाए थे.
अपने पहले सोमवार को Animal ने 43.96 करोड़ रुपये की कमाई की, मंगलवार को 37.47 करोड़ रुपये और बुधवार को एनिमल की कुल ऑक्यूपेंसी 34.88% रही. दिल्ली-एनसीआर में एनिमल के 1290 शो थे और 48.25% की ऑक्यूपेंसी थी और मुंबई में फिल्म के 1003 शो थे और 38.75% ऑक्यूपेंसी रही.
चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है एनिमल
एनिमल साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पहले नंबर पर जवान, दूसरे पर पठान और तीसरे नंबर पर गदर 2 है. शाहरुख खान की जवान ने इंडिया में 643.87 करोड़ का कलेक्शन किया...वहीं पठान का ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपये रहा. सनी देओल की फिल्म गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 525.45 रहा है. एनिमल ने केवल 6 दिन में ही सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का लाइफ टाइम कलेक्शन 284.05 का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी रेस में है.
एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता के रोल में हैं. और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं. एनिमल का निर्माण टी-सीरीज, सिने1 स्टूडियो और भद्रकाली पिक्चर्स ने मिलकर किया है.