70 के दशक की एक्ट्रेस रही रंजीता का जन्म 22 सितंबर 1956 को पंजाब में हुआ था. रंजीता के पिता गर्वमेंट अफसर थे और मां हाउस वाइफ. रंजीता की पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में हुई. वैजयंती माला की फिल्म देखकर रंजीता ने बेहद कम उम्र में ही हीरोइन बनने का सपना देख लिया था. 10वीं पास करने के ही रंजीता पढ़ाई छोड़कर पुणे चली गईं. यहां आकर उन्होंने फिल्म और टेलिविजन इंस्टीट्यूट (Film and Television Institute of India, FTII) से एक्टिंग का कोर्स किया.
रंजीता की पहली फिल्म रही सुपरहिट
एक्टिंग का कोर्स पूरा करने से पहले ही रंजीता को फिल्म भी मिल गई. 1976 में रंजीता ने लैला मजनू से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इसका फिल्म का निर्देशन किया था एस एस रावेल ने. पहली फिल्म में रंजीता को ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म का गाना 'कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को' बहुत हिट हुआ था.
कई सुपरहिट फिल्में करने के बाद छोड़ दी इंडस्ट्री
रंजीता को कामयाबी मिली अंखियों के झरोखों से फिल्म से. इस फिल्म में रंजीता का रोल बहुत इमोशनल था. रंजीता की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता. रंजीता ने अपने समय के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया. रंजीता ने सबसे ज्यादा फिल्में मिथुन चक्रवर्ती के साथ कीं. 70 के दशक में रंजीता का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया था. उन्होंने कई बार बोल्ड सीन्स करने से भी मना कर दिया, जिसकी वजह से डायरेक्टर्स उन्हें फिल्में देने में कतराने लगे. इसके बाद रंजीता ने फिल्मों से संन्यास लेना ही बेहतर समझा और 90 के दशक में ही इंडस्ट्री छोड़ दी.
अमेरिका में है पति का बिजनेस
1990 में रंजीता ने अरैंज मैरिज कर ली. उनके पति का नाम है राज मसंद. रंजीता के पति का अमेरिका में 7/11 के नाम से सुपरमार्केट है. वह अपने पति के साथ बिजनेस में हाथ भी बटाती हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि रंजीता और उनके पति के संबंध कुछ ठीक नहीं हैं. रंजीता एक बेटे की मां हैं और अपने पति-बेटे के साथ अमेरिका में रहती हैं.