भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम से टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया है. जिसके बाद रविवार को उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर बहुत ही प्यारा पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट के बतौर कप्तान सात साल के सफर के बारे में लिखा है.
अनुष्का का यह पोस्ट महेंद्र सिंह धोनी के जिक्र के साथ शुरू हुआ और बीच में उन्होंने विराट की कामयाबी और चुनौतियों की बात की है. पोस्ट के अंत में उन्होंने अपनी बेटी वमिका का जिक्र किया है.
धोनी ने कहा था सफेद होने लगेगी दाढ़ी:
अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'मुझे 2014 का वह दिन याद है जब तुमने मुझे बताया था कि तुम्हें कप्तान बनाया जा रहा है क्योंकि एमएस (महेंद्र सिंह धोनी) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. मुझे याद है उस दिन बाद में एमएस, तुम और मैं बात कर रहे थे और एमएस ने मजाक में कहा था कि अब तुम्हारी दाढ़ी जल्दी सफेद होने लगेगी. हम सब इस बात पर खूब हंसे थे.’
उन्होंने आगे लिखा कि विराट की दाढ़ी को सफेद होते देखने के अलावा भी उन्होंने और बहुत कुछ देखा है. उन्होंने विराट की ग्रोथ देखी है. बहुत ज्यादा ग्रोथ. विराट के आसपास और उनके अंदर भी. साथ ही उन्होंने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में उन्होंने जो भी उपलब्धियां हासिल की, उस सब पर उन्हें गर्व है.
‘मैंने तुम्हारे आंसू बहते देखे ….’
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि विराट की राह में हमेशा चुनौतियां रहीं लेकिन उन्होंने हमेशा उनका सामना किया. “तुमने उदाहरण सेट किया और एक-एक जीत के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया, अपनी पूरी एनर्जी लगा दी... और कई बार हार के बाद तुम्हारे साथ बैठकर मैंने तुम्हारे आंसू बहते देखे हैं. तुम्हारे मन में कसक थी कि आखिर कहां कमी रह गई और कैसे और बेहतर किया जा सकता था. तुम ऐसे ही हो और तुम ने दूसरों से भी यही उम्मीद रखी.’
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में यह भी जाहिर किया कि विराट में दिखावा नहीं है और इसलिए वह न सिर्फ उनकी नजरों में बल्कि उनके सभी चाहने वालों की नजरों में महान हैं. अंत में उन्होंने लिखा कि विराट की यह सात सालों की सीख उनकी बेटी के लिए रहेगी.
बेशक अनुष्का का इस घड़ी में विराट के साथ खड़े होना और उन्हें पूरा सपोर्ट देना काबिल-ए-तारीफ है. इससे पहले भी वह हमेशा विराट की हौसलाफजाई करती नजर आई हैं.