A R Rahman Accept Islam: जब दिलीप कुमार से बन गए ए आर रहमान, क्यों अपना लिया इस्लाम धर्म, ये है असली वजह

ए आर रहमान (A R rahman) और सायरा बानो (Saira Bano) शादी के 29 साल बाद अलग हो रहे हैं. सायरा गुजराती परिवार से आती हैं और ए आर रहमान साउथ इंडिया से हैं. ए आर रहमान का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था. पहले उनका नाम दिलीप था. दिलीप से रहमान बनने की कहानी पर नजर डालते हैं.

A R Rahman Changed His Name (Photo Credit: Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • ए आर रहमान का हिन्दू परिवार में पैदा हुए थे
  • रहमान का बचपन का नाम दिलीप था

सिंगर और म्यूजिशियन ए आर रहमान (A R rahman Divorce) अपने तलाक को लेकर चर्चाओं में हैं.  म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान शादी के 29 साल बाद बेगम सायरा बानो से तलाक लेने जा रहे हैं.  बीती रात सायरा के वकील ने दोनों के अलग होने की वजह भी बताई. इस खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया है.

ए आर रहमान का जन्म तमिलनाडु में एक हिंदू परिवार में हुआ था. उनके बचपन का नाम दिलीप कुमार था. ए आर रहमान के पिता भी मलयालम फ़िल्मों में बतौर सिंगर काम किया करते थे. दिलीप भी अपने पिता की तरह ही म्यूजिक में करियर बनाना चाहते थे. दिलीप कुमार ने 1980 में मुस्लिम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर ए आर रहमान रख लिया.

क्यों बने मुसलमान?

साल 2000 में BBC टॉक शो में करण थापर के साथ बातचीत में म्यूजिक के उस्ताद ने धर्म बदलने के कारण का खुलासा किया. रहमान ने बताया कि उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे. एक सूफी रहमान के पिता का इलाज कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जब वह और उनका परिवार 7-8 साल बाद उस सूफी से मिले तो उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया.

हर धर्म से लगाव

ए आर रहमान ने अपनी बायोग्राफी द स्पिरिट ऑफ़ म्यूज़िक में बताया कि बड़े होते हुए उन्होंने अपनी मां को एक हिंदू के रूप में देखा लेकिन उनके घर में हमेशा दूसरे धर्मों की भी तस्वीरें लगी रहती थीं. रहमान कहते है, "मेरी मां हिंदू थीं. उनका झुकाव अध्यात्म की ओर रहा है.

हबीबुल्लाह रोड पर जिस घर में हम बड़े हुए, वहां दीवारों पर हिंदू धर्म की तस्वीरें लगी हुई थीं. साथ ही मदर मेरी की भी एक तस्वीर भी लगी थी. इसके अलावा मक्का और मदीना के पवित्र जगहों की तस्वीरें थी." जब ए आर रहमान से पूछा गया कि उनके धर्म बदलने से उनके संबंधों पर क्या असर पड़ सकता है? तब उनका कहना था कि, 'सच में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वह आगे कहते हैं, 'हम संगीतकार थे और इससे हमें अधिक सामाजिक आजादी मिली'.

ए आर रहमान ही क्यों?

इस्लाम अपनाने के बाद ए आर रहमान रखने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. इस बारे में बताते हुए रहमान कहते हैं, उनकी मां ने उनका नाम अल्लाह रक्खा (ए आर) चुना क्योंकि यह उनके सपने में आया थे. रहमान को उनके परिवार के दूसरे लोगों ने चुना था. इस तरह से ए आर रहमान का नाम रखा गया.

नसरीन मुन्नी कबीर की किताब में संगीतकार रहमान ने बताया कि उन्हें अपना नाम 'दिलीप' पसंद नहीं आया. मेरा नाम मेरी खुद की इमेज से मेल नहीं खाता था. वहीं, द स्पिरिट ऑफ़ म्यूजिक में रहमान ने बताया कि उन्हें रहमान नाम एक हिंदू ज्योतिषी से मिला था.

ए आर रहमान बताते हैं कि धर्म बदलने से पहले उनका परिवार अपनी छोटी बहन की कुंडली लेकर एक ज्योतिषी के पास गया था. वे उसकी शादी करवाना चाहते थे. उस समय रहमान ने उनसे नाम बदलने के बारे में पूछा, तो ज्योतिषी ने अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम सुझाए. रहमान ने बताया कि उनको रहमान नाम तुरंत पसंद आ गया. उन्होंने कहा जिन्होंने मेरा नाम दिया था वह हिंदू ज्योतिषी ही थे. 

Read more!

RECOMMENDED