हिंदी सिनेमा की वो सौतेली मां जिसने अपनी एक्टिंग से सभी को किया हैरान, 40 की उम्र में रचाई शादी

1952 में अरुणा ईरानी का जन्म मुंबई में हुआ. डांस, कॉमेडी, वैम्प, हीरोइन, मां, बहन के हर रोल में अरुणा ने खुद को साबित किया है.

अरुणा ईरानी/Youtube
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • अरुणा ईरानी का आज जन्मदिन है
  • उन्होंने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया

हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का आज जन्मदिन है. 1952 में अरुणा ईरानी का जन्म मुंबई में हुआ. उनके पिता का नाम था फरीदून ईरानी. अरुणा ने बॉलीवुड की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने पर्दे पर सिर्फ हीरोइन का किरदार ही नहीं निभाया बल्कि विलेन बनकर ये साबित कर दिया कि वह हर किरदार के लिए फिट हैं.

कम उम्र में शुरू किया करियर

परिवार का खर्च चलाने के लिए अरुणा फिल्मों में आईं. जब वह 15 साल की थीं तो फिल्मों में उन्हें छोटे मोटे रोल मिल जाते थे. 1961 में आई फिल्म गंगा जमुना में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल मिला था. इसके बाद से अरुणा को न सिर्फ फिल्मों में काम मिलने लगा बल्कि अच्छे पैसे भी कमाने लगीं. 1984 में आई फिल्म 'पेट प्यार और पाप' के लिए अरुणा ईरानी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला. 

मशहूर कैबरे डांसर बनीं अरुणा

कुछ ही समय में अरुणा हिंदी सिनेमा की मशहूर कैबरे डांसर बन गईं. कॉमेडी किंग महमूद के साथ उनकी जोड़ी 'औलाद', 'हमजोली', 'नया जमाना' जैसी फिल्मों में खूब पसंद की गई. 80 और 90 के दशक में उन्हें मां के करिदार मिलने लगे. बेटा फिल्म में सौतेली मां के किरदार को अरुणा ने कुछ इस कदर निभाया कि लोगों को उनसे नफरत ही हो गई.

40 की उम्र में की शादी

अरुणा ने 40 की उम्र पार करने के बाद निर्देशक कुक्कू कोहली से शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने मां ना बनने का फैसला लिया. कुक्कू कोहली उस वक्त शादीशुदा थे. फिल्मों के सेट पर उनकी और कुकू की काफी लड़ाई होती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह लड़ाई प्यार में तब्दील हो गई. 

सीरियल्स में भी किया काम

अरुणा को 'बेटा’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘उपकार’, ‘लाडला’, ‘राजा बाबू’, ‘लावारिस’ जैसी फिल्मों में के लिए जाना जाता है. उन्होंने ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘देखा एक ख्वाब’, ‘परिचय: नई जिंदगी के सपनों का’ और ‘झांसी की रानी’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED