Ayesha Jhulka Birthday: अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गईं आयशा जुल्का, 22 साल बड़े एक्टर संग अफेयर रहा चर्चा में

Ayesha Jhulka Birthday: आयशा जुल्का 28 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती हैं. आयशा 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में रहीं जिन्होंने अपने करियर के पीक पर ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

आयशा जुल्का
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • आयशा जुल्का का 28 जुलाई को जन्मदिन है.
  • आयशा 90 के दशक की स्टार एक्ट्रेस थीं.

90 के दशक में आयशा जुल्का ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आयशा जुल्का का जन्म 28 जुलाई 1972 को श्रीनगर में हुआ. आयशा के पिता इंडियन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे. आयशा जुल्का ने 1991 में फिल्म 'कुरबान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें सफलता मिली मंसूर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' से. इस फिल्म में आयशा के किरदार को काफी पसंद किया गया. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए.

90 के दशक की स्टार थीं आयशा

आयशा 90 के दशक की स्टार एक्ट्रेस थीं. 90 के दशक में आयशा जुल्का एक साल में 4-5 फिल्में कर रही थीं. आयशा 90 के दशक की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं. उन्होंने अक्षय कुमार, आमिर खान से लेकर नाना पाटेकर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स के साथ काम किया. एक जैसे किरदार करते करते आयशा थक गईं और उन्होंने फिल्में कम करनी शुरू कर दी. फिल्में हीं नहीं बल्कि आयशा जुल्का ने कई टीवी शोज भी रिजेक्ट किए. इससे उनका करियर ढलान पर आ गया.

मिथुन चक्रवर्ती के साथ अफेयर रहा चर्चा में

आयशा ने दलाल फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया. उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं. आयशा मिथुन से 22 साल छोटी थीं. इस फिल्म में मिथुन के साथ उनके कई बोल्ड सीन्स भी थे. जिसे लेकर आयशा कोर्ट गईं और कहा कि डायरेक्टर ने उनकी जानकारी के बिना येशूट करवाए हैं. इसके बाद आयशा का बॉलीवुड करियर लगभग खत्म सा हो गया.

पति के साथ मिलकर बिजनेस संभालती हैं आयशा

मिथुन के अलावा नाना पाटेकर संग भी आयशा का नाम जुड़ा था. 2003 में आयशा ने बिजनेसमैन समीर से शादी कर ली. इन दिनों वो अपने पति के साथ मिलकर बिजनेस संभाल रही हैं. आलिया ने हिंदी के अलावा ओडिया, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. आयशा का लुक पहले से काफी बदल गया है लेकिन 50 की उम्र में भी उनकी खूबसूरती पहले की तरह ही बरकरार है.

 

Read more!

RECOMMENDED