OSCAR 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बन बढ़ाएंगी देश का मान, जानें इससे पहले कौन कर चुका है अवार्ड प्रेजेंट 

OSCAR 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बन देश का मान बढ़ाएंगी. लेकिन दीपिका से पहले प्रियंका चोपड़ा और पर्सिस खंबाटा इस अवार्ड को प्रेजेंट कर चुकी हैं.

पर्सिस खंबाटा और दीपिका पादुकोण
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • ऑस्कर प्रेजेंट करने वाली पहली भारतीय पर्सिस खंबाटा थी
  • इसबार दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बनने वाली हैं

एकबार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ग्लोबल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. कान फेस्टिवल (Cannes Film Festival) ने पिछले साल जूरी के रूप में शामिल होने के बाद, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर में रूप दिखाई देने वाली हैं. दीपिका उन कई प्रेजेंटर्स में से एक हैं जो अकादमी पुरस्कारों में ऑस्कर प्रेजेंट करने वाली हैं. 

एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. हालांकि, दीपिका ऑस्कर प्रेजेंट करने वाली पहली भारतीय नहीं हैं. उनसे पहले भी दो भारतीय ऐसा कर चुकी हैं. 

ऑस्कर प्रेजेंट करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

बताते चलें पर्सिस खंबाटा (Persis Khambatta) ने ऑस्कर प्रेजेंट करने वाली पहली भारतीय हैं. उन्हें वह 1980 में ऑस्कर मंच पर देखा गया था. पर्सिस के बाद, प्रियंका चोपड़ा 2016 में 88वें अकादमी पुरस्कार में प्रेजेंट करने वाली भारतीय थीं. 

इस बार ऑस्कर प्रेजेंटर्स में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी. जॉर्डन, रिज़ अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज, ट्रॉय कोत्सुर, जो सलदाना, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैक्कार्थी, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव शामिल होंगे. बता दें, 95वां अकादमी पुरस्कार 12 मार्च को लॉस एंजिल्स (भारत में 13 मार्च) में होगा. 

किस-किस भारतीय को मिल चुका ऑस्कर? 

बता दें, ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय भानु अथैया थीं. 1983 में, डिजाइनर भानु अथैया ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. उन्होंने 'गांधी' (1982) के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में अवार्ड मिला था. इनके अलावा, प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को सिनेमा में उनके योगदान के लिए 1992 में ऑस्कर मिला था. फिर 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर की ऑस्कर में बड़ी जीत हुई थी. इसमें भारतीय साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी और सिंगर एआर रहमान ने गोल्डन ट्रॉफी घर ली थी. 

 

Read more!

RECOMMENDED