भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)19 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. सुष्मिता का जन्म 1975 में हैदराबाद में हुआ था. मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में कदम रखा था. एक शानदार अभिनेत्री होने के अलावा, दिवा को उनके परफेक्ट लुक, आकर्षक चेहरे और दूसरों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए भी जाना जाता है.
एक्ट्रेस को अपनी दो प्यारी बेटियों रेनी और अलीसा की एक परफेक्ट मां के रूप में भी जाना जाता है. वह अपनी बेटियों की सिंगल मदर हैं, जिन्हें उन्होंने 2000 और 2010 में गोद लिया था. सुष्मिता ने कभी भी शादी में विश्वास नहीं रखा और हमेशा अपना प्यार अपनी बेटियों को दिया. कई बार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं, जिसमें वह अपनी बच्चियों के साथ मस्ती करते नजर आती हैं. देखें उनकी बेटियों के साथ उनकी कुछ खास वीडियो, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अपनी बेटियों के साथ लाइव करतीं सुष्मिता सेन
गाते हुए शेयर किया था अपनी बेटी का वीडियो
शेयर किया था अपने बेटियों के डांस का वीडियो
आदर्श सिंगल मदर की मिसाल हैं सुष्मिता
सुष्मिता ने हमेशा अपने फिल्मी करियर की बजाय अपने प्यारे परिवार को प्राथमिकता दी है. इसलिए उन्हें आज भी एक आदर्श सिंगल मदर की मिसाल माना जाता है. उनका ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनकी बेटियों की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है. इनमें से कई तस्वीरें और वीडियों ऐसी हैं, जिसमें वह अपनी बेटियों के साथ डांस करते नजर आती हैं.
सुष्मिता इन शानदार फिल्मों में कर चुकी हैं काम
सुष्मिता सेन को 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया 1994 का ताज पहनाया गया था. सेन जीतने वाली पहली भारतीय हैं. सेन ने कॉमेडी फिल्म बीवी नंबर 1 (1999) में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था और उन्हें सिरफ तुम (1999) और फिल्हाल (2002) में उनकी भूमिकाओं के लिए नामांकित भी किया गया था. उनकी सफल फिल्मों में आंखें (2002), मैं हूं ना (2004), और मैंने प्यार क्यों किया? (2005)जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
सेन का जन्म हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर शुबीर सेन और एक ज्वैलरी डिजाइनर और दुबई स्थित एक स्टोर की मालिक शुभ्रा सेन के घर हुआ था. उन्होंने नई दिल्ली में वायु सेना स्वर्ण जयंती संस्थान और सिकंदराबाद में सेंट एन हाई स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन आगे कोई उच्च शिक्षा हासिल नहीं की.
ये भी पढ़ें: