बॉलीवुड में दो दिग्गज एक्टर आमिर खान और सलमान खान का दबदबा है. दोनों की अपनी-अपनी खासियत है. दोनो की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं. फैंस हमेशा इन दोनों सुपरस्टार को एक साथ पर्दे पर देखना चाहते हैं. लेकिन पिछले 31 साल से फैंस की ये तमन्ना अधूरी है. लेकिन एक बार फिर से दोनों सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. दोनों जल्द ही एकसाथ दिखाई देंगे. इन दोनों की फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है. टीजर के मुताबिक यह फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलमान-आमिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे साथ-
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और दबंग सलमान खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाने आ रहे हैं. इन दोनों स्टार्स की एक कल्ट फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है. 13 फरवरी यानी कल इसका टीजर भी रिलीज हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1994 में आई सलमान और आमिर की फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिर रिलीज होगी फिल्म 'अंदाज अपना अपना'-
सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है. राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म को बनाया था. साल 1994 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 31 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाई देगी. इस फिल्म की टीजर 13 फरवरी को रिलीज हो चुका है. पहली बार जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन बाद में इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. ये फिल्म कल्ट मूवी बन गई.
फिल्म में इन स्टार्स ने किया काम-
फिल्म 'अंदाज अपना अपना' बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर आमिर खान और सलमान खान मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और रवीना टंडन है. इसके अलावा इसमें परेश रावल और शक्ति कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. यह कॉमेडी फिल्म थी.
इस फिल्म के कई डायलॉग आज भी फेमस हैं. इसमें 'गलती से मिस्टेक हो गया', 'क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा' और 'आंखें निकाल के गोटियां खेलती हूं मैं' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: