Cannes Film Festival 2024: Anasuya Sengupta ने रचा इतिहास, कान्स फेस्टिवल में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Cannes Film Festival 2024: 77वें कान फेस्टिवल में भारतीय कलाकार अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. अनसूया कोलकाता की रहने वाली है और फिलहाल गोवा में रहती हैं. उनको ये अवॉर्ड फिल्म 'शेमलेस' के लिए मिला है.

Actress Anasuya Sengupta
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है. अनसूया को अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. इस फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय कलाकार बन गई हैं. फिल्म 'शेमलेस' के लिए उनको ये अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म को बुल्गारिया के कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है. अनसूया ने इस अवॉर्ड को दुनियाभर में समलैंगिक समुदया और अपने अधिकारों के लिए बहादुरी से लड़ने वाले लोगों को डेडिकेट किया है. 

फिल्म में क्या है अनसूया की भूमिका-
अवॉर्ड लेने के बाद अनसूया सेनगुप्ता ने कहा  कि सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है. हमें बस बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है. इस फिल्म में अनसूया ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभया है. जिसका नाम रेणुका है. इस फिल्म में अनसूया एक पुलिसवाले को चाकू मार देती है और दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाता है. वो वेश्याओं के एक समुदाय में शरण लेती है. यहां उसकी मुलाकात एक कम उम्र की वेश्या देविका से होती है. दोनों इस दलदल से आजाद होना चाहती है. दोनों कानून से बचने के लिए एक खतरनाक रास्ते पर निकल पकड़ी है.

कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता-
अनसूया सेनगुप्ता पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं. अनसूया ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. शुरुआत में अनसूया पत्रकारिता में करियर बनाना चाहती थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 2013 में वो मुंबई गई और प्रोडक्शन डिजाइनर का काम करना शुरू किया. इसके बाद उनकी पहचान एक प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर हो गई. हालांकि अनसूया अभी गोवा में रहती हैं. उन्होंने यशदीप से शादी की है. अनसूया ने नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' का सेट डिजाइन किया था. 

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 भारत के लिए खास रहा है. इसमें श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंथन' की रिलीज के 48 साल बाद स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. इसके अलावा मानसी माहेश्वरी और FTII के स्टूडेंट्स की फिल्मों को भी पुरस्कार मिला है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED