दुनियाभर में ट्रेंड कर रहे हैं चीन के Micro-Drama... 1.5-2 मिनट के एपिसोड्स के लिए दर्शक खर्च कर रहे हैं पैसे, 45000 करोड़ की है इंडस्ट्री

चीन की Micro-Drama Industry का ट्रेंड दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. लोगों को यह ड्रामा-फॉर्मेट पसंद आ रहा है और इसके लिए दर्शक नेटफ्लिक्स की एक महीने की फीस से ज्यादा पेमेंट कर रहे हैं.

Chinese Micro Drama
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

मिनी या माइक्रो ड्रामा आज के समय में मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय जरिया बन गए हैं. ये अपने छोटे और तेज़-रफ्तार फॉर्मेट की वजह से दर्शकों को तुरंत आकर्षित करते हैं. जहां एक लंबी फिल्म को देखने के लिए 2 से 3 घंटे या किसी टीवी ड्रामा के एपिसोड के लिए 30 से 45 मिनट का समय चाहिए, वहीं माइक्रो ड्रामा का एक एपिसोड मु्श्किल से दो-तीन मिनट का होता है.  

आप अपने खाली समय में इसे कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं. माइक्रो-ड्रामा की छोटी-छोटी कहानियां और ट्विस्ट भरे सीजन दर्शकों को बांधे रखते हैं. इनके किरदार गहरे और कहानियां रोमांचक होती हैं, जिससे दर्शकों को हर बार कुछ नया अनुभव होता है. इसके अलावा, ये माइक्रो ड्रामा समय और लागत दोनों के मामले में फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. चीन से शुरू हुआ माइक्रो ड्रामा का ट्रेंड अब दुनियाभर में  बढ़ रहा है. साथ ही, यह इंडस्ट्री भी हर दिन बड़ी होती जा रही है. 

कम बजट और बड़ा मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शीआन फेंगजिंग कल्चर (Xi'an Fengxing Culture) कंपनी के संस्थापक ली ताओ (Li Tao) ने अपने मिनी-ड्रामा अनपैरेलल्ड (Unparalleled) के जरिए बहुत मुनाफा कमाया. अगस्त 2023 में यह ड्रामा सिर्फ आठ दिनों में 10 करोड़ युआन (करीब 14 मिलियन डॉलर) की कमाई कर गया. इसकी लोकप्रियता हर एपिसोड के साथ बढ़ती गई. ये माइक्रो-ड्रामा 10 दिनों में 5 लाख युआन (करीब 70,000 डॉलर) के बजट में तैयार हुआ था. हालांकि, ली ताओ के मुताबिक 90% कमाई प्रमोशन पर खर्च हो गई. फिर भी इस माइक्रो ड्रामा का मुनाफा काफ़ी अच्छा रहा क्योंकि यह तेज़ी से तैयार हुआ और दर्शकों को भी खूब पसंद आया. ली की कंपनी पहले विज्ञापन, मंच और एनिमेशन डिज़ाइन में काम करती थी. जून 2022 में कंपनी ने माइक्रो ड्रामा बनाना शुरू किया. 

क्यों बढ़ रहा है माइक्रो ड्रामा का नया ट्रेंड? 
माइक्रो-ड्रामा आमतौर पर  60 से 100 एपिसोड का होता है, और हर एपिसोड लगभग दो मिनट का होता है. शुरुआती 10 एपिसोड फ्री होते हैं लेकिन बाकी एपिसोड्स को देखने के लिए दर्शकों को पैसे देने पड़ते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग एक माइक्रो ड्रामा देखन के लिए 850 रुपए तक खर्च रहे हैं. आईमीडिया (iiMedia) के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में, चीन का माइक्रो-ड्रामा का बाजार 37.4 अरब युआन (5.2 अरब डॉलर) तक पहुंच गया, जो साल दर साल 268% बढ़ रहा है. 2027 तक यह बाजार 100 अरब युआन तक पहुंचने की उम्मीद है. 2022 में 1 अरब से ज्यादा चीनी इंटरनेट यूजर्स ने रोज़ औसतन 2.5 घंटे शॉर्ट वीडियो देखने में बिताए. ये छोटे, तेज़ और स्मार्टफोन-फ्रेंडली एपिसोड उन दर्शकों को आकर्षित करते हैं, जो फास्ट मनोरंजन चाहते हैं.

वेब नॉवेल से प्रेरणा और विदेशी बाजारों में सफलता 
माइक्रो-ड्रामा की 90% कहानियां वेब नॉवेल पर आधारित होती हैं. वेब नॉवेल में ट्विस्ट और ड्रामा भरा होता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है. यह फॉर्मेट पिछले कई दशकों से ही चीन में लोकप्रिय है और अब इन कहानियों को फिल्म और टीवी में भी जगह मिल रही है. माइक्रो-ड्रामा अब विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं. रीलशॉर्ट (ReelShort) एक अंग्रेजी-भाषा का माइक्रो-ड्रामा ऐप है और अमेरिका में इसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है. 2023 में इसने 22 मिलियन डॉलर की कमाई की. इस ऐप के पीछे चीन की कंपनी क्रेज़ी मेपल स्टूडियो (Crazy Maple Studio) है, जो ऑनलाइन लिटरेचर सेक्टर में जाना-माना नाम है. 

माइक्रो-ड्रामा इंडस्ट्री के फायदे और चिंताएं
माइक्रो-ड्रामा की कहानियां कई बार लोगों को राहत देती हैं. खासकर, वे लोग जो अपने जीवन में तनाव का सामना कर रहे होते हैं, वे कहानियों से खुद को जोड़ पाते हैं. लेकिन, कई बार इनकी कहानियां एकदम अनरियल होती हैं, जिनमें लॉजिक की कमी और खराब एक्टिंग पर सवाल उठते हैं. चिंता की बात यह है कि मिनी-ड्रामा के 60% दर्शक नाबालिग हैं. कई बार इन कहानियों में जरूरत से ज्यादा अश्लीलता या ध्यान खींचने वाले कंटेंट होते हैं, जो युवाओं पर बुरा असर डाल सकते हैं. नवंबर 2022 में 25,000 इस तरह के माइक्रो-ड्रामा को कंटेट को हटाया गया. 2023 में सख्त नियमों के तहत 3.5 लाख से ज्यादा एपिसोड्स को बैन किया गया.

(ये स्टोरी निशांत ने की है. निशांत Gnt डिजिटल में बतौर इंटर्न काम कर रहे हैं) 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED