सोशल मीडिया पर लोग अपनी जिंदगी का हर लैविश पहलू दिखाना पसंद करते हैं...मसलन आप कहां गए, क्या खाया, कहां रहे.. ये सब कुछ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से पता चल जाता है. लेकिन क्या हो जब आपको अपनी लैविश जिंदगी दिखाने के आरोप में सोशल मीडिया से बैन ही कर दिया जाए.
कहा जाता है चीन का किम कार्दशियन
चीन के वांग होंगक्वानक्सिंग (Wang Hongquanxing) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. Wang Hongquanxing को 'चीन की किम कार्दशियन' कहा जाता है. सोशल मीडिया पर अपनी लैविश लाइफस्टाइल दिखाने के आरोप में उन्हें सोशल मीडिया से बैन कर दिया गया है. उन्हें टिक टॉक के चीनी वर्जन Douyin पर 4.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी लैविश लाइफस्टाइल, डिजाइनर कपड़े और हैवी जूलरी को लेकर डींगें मारी थीं, जिसके कारण उन्हें ये परिणाम भुगतने पड़े.
बेहद अमीर हैं Wang Hongquanxing
वांग को ऐसी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है जिसकी कुछ लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. उनके पास सात लग्जरी प्रॉपर्टी हैं, Wang Hongquanxing कभी भी 1.4 मिलियन डॉलर से कम की कीमत के कपड़े और ज्वैलरी पहनकर घर से बाहर नहीं निकलते. उनके पास 8 लोगों की सिक्योरिटी है, जो हमेशा उनके आसपास रहते हैं. इस वजह से वो चीन के किम कार्दशियन के रूप में जाने जाते हैं.
मां से पैसे मांगने का वीडियो हुआ था वायरल
वांग को एक वीडियो से लोकप्रियता मिली थी, इस वीडियो में वो अपनी मां के सामने घुटनों पर बैठकर पैसे मांग रहे थे. महंगे कपड़ों और शानदार जीवनशैली के बावजूद उनका विनम्र व्यवहार लोगों के दिलों में घर कर गया. उनके परिवार का कोल माइन और ज्वैलरी का बिजनेस भी है. इसके अलावा, उनका अपना बिजनेस वेंचर भी है.
इस साल की शुरुआत में, उन्होंने शंघाई में एक बुटीक का उद्घाटन किया था. इस समारोह में क्रिस्टी चुंग और वू चुन भी शामिल हुए थे. वर्तमान में वो अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हैं. लेकिन प्रॉपर्टी और भव्य जीवन शैली के सार्वजनिक प्रदर्शन की वजह से उनपर चीनी सरकार ने एक्शन लिया है.