हर साल भारतीय टीवी और सिनेमा में बेहतरीन काम को सराहने के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Awards 2022) दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022) का इंतजार इंडस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों को भी रहता है. सिनेमा और टीवी में अलग-अलग केटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं.
OTT प्लेटफॉर्म्स के बाद अब वेब शोज को भी इस फेस्टिवल में शामिल किया गया है. बीते रविवार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा की गई. इस साल रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर तो कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है.
वहीं, देश-दुनिया में धूम मचाने वाली साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को ‘फिल्म ऑफ़ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
जानिए Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022 की पूरी लिस्ट:
- फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान : आशा पारेख
- बेस्ट एक्टर अवॉर्ड: फिल्म ‘83’ के लिए रणवीर सिंह
- बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड: फिल्म ‘मिमी’ के लिए कृति सनोन
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवार्ड: सिद्धार्थ मल्होत्रा
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड: कियारा आडवाणी
- सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड: फिल्म ‘कागज’ के लिए सतीश कौशिक
- सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड: लारा दत्ता को फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए
- नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड: आयुष शर्मा फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के लिए
- पीपल्स चॉइस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड: अभिमन्यु दसानी
- पीपल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड: राधिका मदनी
- बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड: फिल्म ‘तड़प’ के लिए अहान शेट्टी
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल अवॉर्ड - विशाल मिश्रा
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल अवॉर्ड - कनिका कपूर
- फिल्म ऑफ द ईयर अवॉर्ड: पुष्पा: द राइज
- क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म अवॉर्ड: सरदार उधम सिंह
- बेस्ट फिल्म अवॉर्ड: शेरशाह
- बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड - केन घोष को फिल्म ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ के लिए
- बेस्ट सिनेमाटोग्राफर - जयकृष्ण गुम्मड़ी को फिल्म ‘हसीना दिलरुबा’ के लिए
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड: अनॉदर राउंड
- बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड: पॉली
- वेब सीरीज में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड - ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए मनोज बाजपेयी
- वेब सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड - ‘अरण्यक’ के लिए रवीना टंडन
- बेस्ट वेब सीरीज अवॉर्ड - कैंडी
- टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड - ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के लिए शाहीर शेख
- टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड - ‘कुंडली भाग्य’ के लिए श्रद्धा आर्य
- टेलीविज़न सीरीज़ ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड - अनुपमा
- टेलीविज़न सीरीज़ में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर अवॉर्ड - ‘कुंडली भाग्य’ के लिए धीरज धूपर
- टेलीविज़न सीरीज़ में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड - ‘अनुपमा’ के लिए रूपाली गांगुली
आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा के पितामह के तौर पर जाने जाने वाले दादा साहेब फाल्के के सम्मान में हर साल यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाता है. वर्ष 1969 में भारतीय सिनेमा में फाल्के के अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में इसकी शुरुआत हुई.
भारतीय सिनेमा के विकास में योगदान देने वाली एंटरटेनमेंट इन इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने इस अवॉर्ड को शुरू किया था. बताया जाता है कि इस पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल पदक, एक शॉल और 10 लाख रुपए दिए जाते हैं.