Leech Therapy: चेहरे पर जोंक को रख खून चुसवाती है ये एक्ट्रेस, 60 साल की उम्र में भी जवां दिखने का यही है राज

Demi Moore: घरती पर कोई ऐसा शख्स नहीं होगा जो सुंदर न दिखना चाहता हो. लोग खुद को निखारने के लिए न जाने कितने नुस्खे आजमाते हैं. आम खास तक, खूबसूरत दिखने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते. लेकिन हॉलीवुड एक्ट्रेस जवां दिखने के लिए जो नुस्खा अपनाती हैं उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

डेमी मूर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • ये है डेमी मूर की खूबसूरती का राज
  • डेमी मूर 60 साल की हैं.

हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर जवां दिखने के लिए जो नुस्खा अपनाती हैं उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. डेमी मूर को देखने के बाद आपको अंदाजा नहीं होगा कि वह 60वें साल में चल रही हैं. डेमी मूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ निर्देशक, निर्माता और गीतकार भी हैं. डेमी ने मॉडलिंग भी किया है. लोग उनकी खूूसूरती की मिसाले देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं डेमी खूबसूरत दिखने के लिए कौन सा नुस्खा अपनाती हैं.

जवां दिखने के लिए दर्दनाक थेरेपी करवाती हैं डेमी मूर

अभिनेत्री डेमी मूर ग्लोइंग स्किन के लिए जोंक थेरेपी का सहारा लेती हैं. इस थैरेपी में चेहरे पर बहुत सी जोंक रखी जाती हैं, जो खून से ऐसे टॉक्सिंस को चूस लेते हैं, जिससे त्वचा जवां और चमकदार दिखने लगती है. जोंक खून चूसने के दौरान खून में हीरूडीन नामक रसायन को मिला देती है. हालांकि यह काफी दर्दनाक थेरेपी होती है, जिसमें समय भी लगता है. जोंक थेरेपी से शरीर के अंदर के अंगों में आने वाली सूजन में आराम मिलता है.

ऑस्ट्रिया जाकर लेती हैं थेरेपी

यह थेरेपी विशेषज्ञों की देखरेख में ही की जाती है. एक्ट्रेस डेमी मूर की खूबसूरत स्किन का राज ये ही जोंक है. जोंक के चेहरे पर काटने से विषैले टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और स्किन ग्लोइंग हो जाती है. इस थेरेपी को लेने के लिए वह ऑस्ट्रिया जाती हैं.

ऐसा रहा है फिल्मी करियर

डेमी मूर ने 1982 में 'पैरासाइट' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. यह फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. उनकी चुनिंदा फिल्मों में घोस्ट, इनडीसेंट प्रपोजल, अ फ्यू गुड मैन, डिस्क्लोजर, द स्कारलेट लेटर है. वह अपने फोटोशूट्स के लिए भी मशहूर रहती हैं. डेमी ने कई बार न्यूड फोटोशूट भी करवाया है. डेमी ने तीन शादियां की हैं.उनके तीन बच्चे भी हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED